सिरोही जिले के माउंट आबू नगर पालिका की विशेष बैठक आयोजन माउंट आबू के नगर पालिका पुस्तकालय में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर की अध्यक्षता में हई जिसमें बैठक से शुरूआत में हाल ही मे कैन्द्र सरकार शिक्षा निति मे बदलाव को लेकर विशेष चर्चा की गई जिसमे ंवहा पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारीयो एवं अन्य लोग जो शिक्षा के क्षेत्र से जुडे हुए है उन सभी ने अपनी अपनी राय दी ।
वही नगर पालिका की विशेष बैठक में सरकार के द्वारा प्रदेश के 10 शहरो से स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सुझाव मांगे गये जिसमें पर बैठक में कुछ देर तक चर्चा हुए लेकिन ये चर्चा बेनतिजा ही रही क्योकि अखिर क्या है स्मार्ट सिटी और क्या है फायदा और नुकसान होगा इसी के बाद बोर्ड की सहमति होने के बाद ही सरकार को माउंट आबू स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव भेजा जायेगा।
वही बैठक में स्टीट वेडन्डर का मुददा भी छाया रहा और बैठक में चर्चा हुई की आखिर किस प्रकार से कानूनन तरीके से स्टीट वेन्डरर्स का रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जा सके उस पर मथन किया गया ।
News Courtesy: Kishan Vaswani