आबूरोड | सड़क सुरक्षा को लेकर आज कई ठोस कदम उठाये जा रहे है, फिर चाहे हेलमेट को लेके जागरूकता फेलाना हो, गाडी धीरे चलाना या सीट बेल्ट बांधना हो लेकिन सड़क सुरक्षा में सब में सबसे महत्वपूर्ण है सड़क जी हा सड़क को सुरक्षित करना मतलब की सड़क का दुरुस्त होना |
स्पीड ब्रेकर की कमी
आये दिन हमें आबुरोड में एक नए हादसे की खबर मिल जाती है और ज्यादातर हादसे हो रहे रहे ट्रामा सेंटर से लेके आमथाला के बीच और उसका कारण है स्पीड ब्रेकर न होना, जैसे ही आमथाला से आगे आबुरोड की ओर चलते है चालक को लम्बा खुला मार्ग मिलता है और चालक को जैसे पंख लग जाते है और स्पीड ब्रेकर न होने के कारण वो अपनी स्पीड को काबू नहीं कर पाता और अंत में एक बड़ा हादसा दस्तक देता है |
मार्ग पर स्थित स्कूल के बच्चो की सुरक्षा खतरे में
तलहटी-आमथला मार्ग पर आबूरोड की सबसे प्रसिद्ध स्कूल सेंट जॉनस भी स्थित है जिसमे हजारो बच्चे रोज़ पढने आते है गौरतलब है स्कूल बच्चो की सुरक्षा को लेके चाक चौबंध है लेकिन स्कूल के नजदीक आये दिन एसी घटनाये बच्चो में डर पैदा करती रही है |
स्कूल द्वारा सभी प्रशासनिक शाखाओं से लेके मंत्री स्तर तक हमने कई बार लिखित कम्प्लेन दर्ज कराइ है एवं स्पीड ब्रेकर को बनाने की बात हमेशा रखते रहे है लेकिन आज तक इस पर कोई कारवाई नहीं की गई – सेंट जोहन्स स्कूल, आबूरोड
बने हुए स्पीड ब्रेकर्स पर लगे ज़ेबरा क्रासिंग
आबुरोड में जो स्पीड ब्रेकर्स बने हुए है उन पर कई सालो पहले पेंट हुइ ज़ेबरा क्रासिंग अब धूमिल हो चुकी है जिसके वजह से कई बार स्पीड ब्रेकर के होने का पता नहीं चल पाता और उसकी वजह से कई बार २ पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते है |
कोई नया हादसा होने से पहले प्रशासन बनवाये स्पीड ब्रेकर व फिर से पेंट हो ज़ेबरा क्रासिंग
सड़क सुरक्षा को लेके जब हमने अपने इंटरव्यू में सांसद देवजी भाई पटेल से प्रशन किये तो उन्होंने इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कारवाई करने का आश्वासन दिया था .. इस बात को कई साल हो गए लेकिन आज तक कोई कारवाई नहीं की गयी |