आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रेडियो मधुबन द्वारा आबूरोड स्थित मोरडू गांव की पिपलिया फली में नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ | कार्यक्रम की शुरुआत में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की जानकारी दी गई | कार्यक्रम में लोगो से उनके नशे से जुड़े अनुभव जानने की कोशिश की | इसमें मोरडू निवासी मीठाराम ने कहा की मैं पहले तम्बाकू का सेवन करता था, लेकिन एक बार रात को पूरी रात तम्बाकू मुँह में रही तो लगा की इससे नुकसान हो सकता है इसलिए स्वयं तय करके छोड़ दीया |
एक महिला ने कहा की मैं खुद किसी तरह का नशा नहीं करती मेरे आस पास अगर नशे किये हुए लोग होते है तो बड़ा अजीब लगता है | घर पर मेरे ससुर नशा करते है | कार्यक्रम के पश्चात अन्य उपस्थित लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये जिसमे उन्होंने कहा की हम अपने बच्चो को तम्बाकू लेने नहीं भेजेंगे | इस कार्यक्रम में लेपटॉप के जरिये नशामुक्ति से जुड़ा गीत “जीना है तो पापा शराब मत पीना” सुनाया और परिवार कैसे बर्बाद होते है यह नाटक भी दिखाया गया | कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगो ने प्रतिज्ञा ली की वे खुद भी नशा नहीं करेंगे और अपने परिवार के सदस्य को भी समझायेंगे |