पार्षदों ने भी सौंपा शिवरात्रि पर शराब व मांस पर रोक की मांग
जिला मुख्यालय पर सरजावाव दरवाजा, बस स्टेंड मार्ग, भाटकडा चौराहा, संपूर्णानन्द कॉलोनी, विवेकानंद स्कूल मार्ग व शहर के अनेक ठिकानो व आवासीय बस्तियों व देवालयों के निकट नियमों के विपरित बगैर लाईसेन्स व बिना अनुमति के सरकारी प्रावधानो के विपरित मटन,मच्छी,चिकन की अवैद्य व्यवसायी गतिविधियां जो पब्लिक न्यूसेंस धारा 133 सीआपीसी का उल्लंघन करते हुए चल रही है,जिसमें घटिया व मुर्दा जानवरों का सडा-गला मांस भी मांसाहारी खान-पान करने वाला तबका मांस भक्षण कर बिमारियों की भेंट चढ रहा है।
इस बाबत शहर के जागरूक नागरिकों ने दर्जनों बार जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा व गत दो नवम्बर 2015 को प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी व जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर भुख हडताल की चेतावनी स्वयंसेवी संस्थां दी हिन्दू वेव के आंदोलन के बाद सभापति ताराराम माली, नगर अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी व एडवोकेट अशोक पुरोहित, व आंदोलनकारी हरीश दवे तथा जिला कलेक्टर के मध्य हुए समाधान के बाद जिला कलेक्टर के निर्देशों पर उपखंड मजिस्टे्रट सिरोही ओम प्रकाश विश्रोई ने दो नवम्बर 2015 को दर्जनों मीट,चिकन, मच्छी शॉप विक्रेताओं को इस्तगासा अन्तर्गत धारा 133 सीआरपीसी नोटिस जारी किया,जिसमें निर्देशित किया कि मुख्य मार्गाे आम रोड पर अवैद्य रूप से विक्रय तथा अपशिष्ठ पदार्थ इधर-उधर फैंकने के कारण आवारा कुत्तों का आतंक रहता है व व्यक्तियों के भावना को ठेस पहुंचती है।
आपके अवैद्य रूप से मांस अंडों के विक्रय के संबध में पूर्व में भी शहर के लोगों द्वारा जरिये टेलिफोनित मौखिक शिकायतें प्राप्त हुई तथा जिला पशु कु्ररता निवारण समिति ने भी आमरण अनशन बाबत जिला प्रशासन को लिखा। इस प्रकार आप द्वारा बिना सक्षम अधिकारी के अनुज्ञा पत्र खुले आम मांस अंडों की बिक्री की जाती है तथा सार्वजनिक रूप से आमजन की भावना को ठेस पहुंंचती है साथ ही शराबी व बदचलन व्यक्तियों का अड्डा बना रहता है,जिससे कानून व्यवस्था भंग होने की संभावनाओं में मांस,चिकन, अंडों की दुर्गन्ध से आमजन व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पडता है।
इस बाबत नोटिस प्राप्त करने के 48 घंटों के भीतर यदि आपने पब्लिक न्यूसेंस को तुरंत बंद नही किया तो आपके विरूद्व एक पक्षीय कार्रवाही की जाएगी,लेकिन सरकारी निर्देश कागजों दफन होकर रह गए तथा मांस मटन की दुकाने निर्धारित नियमों व मापदंडों के चलती रही,जिसके विरोध में भाजपा के पार्षद लामबंद हुए और महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सिरेाही जिले में शुष्क दिवस घोषित कर शराब एवं मांस की बिक्री पर पाबंदी लगाने को लेकर वार्ड पार्षद विरेन्द्र एम चौहान, शंकरसिंह परिहार, लता पटेल, मगन मीणा, प्रवीण राठौड, रणछोड कुमार,पार्षद मीनाक्षी प्रजापत ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि आगामी 7 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्वालु मंदिर में आराध्य देव भगवान शिव की पूजा अर्चना करते है,ऐसे पावन पर्व पर शराब एवं मांस की बिक्री पर रोक नही होने से श्रद्वालुओं के धार्मिक भावनाएं आहत होती है साथ ही हिन्दू पावन पर्व की गरिमा को भी ठेस पहुंचती है। इसलिए महाशिवरात्रि के इस पर्व को लेकर आगामी 7 मार्च को सिरोही जिले में शुष्क दिवस घोषित किया जावे। पार्षदों ने शहर के देवालयों व आवासीय बस्ती एवं सार्वजनिक मार्गाे पर चल रहीं एैसी दुकानों को अविलम्ब एैसे स्थान पर शिफ्ट करने की मांग रखी ताकि निर्धारित स्थान पर जो भी यह व्यवसाय करना चाहता है वो सरकारी अनुमति व प्रक्रिया के कर सके।
इस बाबत जिला कलेक्टर ने पूर्व में नगर सभापति ताराराम माली व आयुक्त को निर्देशित किया था कि कांजी हाऊस अथवा अन्य स्थान मुकरर कर चिकन मटन की दुकानों को व्यवसाय करने की कानूनी प्रक्रिया में अनुमति दी जा सकती है और सरजावाव दरवाजे को नॉ वेंडर जॉन घोषित करने से मुख्य मार्ग व चौराहों पर पब्लिक न्यूसेंस पर भी अंकुश लग सकता है।
संवादाता
हरीश दवे, सिरोही