नर्सिंग छात्र ने प्रधानाचार्य व निदेशक पर आरोप लगाते हुये कि आत्म हत्या
– नर्सिंग हॉस्पीटल के छात्रो मे आरोपी प्रधानाचार्य व निदेशक को गिरफ्तार करने कि मांग कि
– मोर्चरी के बाहर परिजन के साथ सैकडो कि संख्या मे जमा हुये लोग
– पूर्व में भी कर चुके है छात्र आत्म हत्या
आबूरोड। शहर के तलहेटी स्थित ग्लोबल नर्सिंग हॉस्पिटल व नर्सिंग कॉलेज के छात्र ने गुरूवार कि मध्य रात्री को अपने रूम मे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। आत्म हत्या करने से पूर्व छात्र ने सोसाईड नोट मे कॉलेज के प्रधानाचार्य व निदेशक पर फीस ज्यादा वसूलने सहित अन्य प्रकार ने परेसान करने का आरोप लगाते हुये अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। घटना की सुचना मिलते ही कॉलेज के छात्रो सहित परिजनो ने प्रधानाचार्य को गिरफ्तार करने कि मांग की। मांग पूरी नहीं होने तक शव को उठाने से मना कर दिया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारीयो सहित पुलिस जाब्ता तैनात। मृतक छात्र के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दी।
ग्लोबल नर्सिंग कॉलेज के छात्र रानीवाड़ा के रुपावटी खुर्द निवासी रविंद्र पुत्र मुकनाराम मेघवाल ने गुरूवार कि मध्य रात्री को आत्महत्या कर ली। समीप के रूम के छात्रो ने सुबह जैसे ही इसकी सुचना कॉलेज प्रशासन को दी वैसे ही कॉलेज प्रबंधन में हडक़म्प मच गया। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर मोर्चरी पहुंचाया। मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने कॉलेज की प्रिसीपल गीता रेणु गोपाल व निदेशक प्रताप मिड्ढा पर छात्र को प्रताडि़त करने का आरोप जड़ दियाा। उनके खिलाफ कार्यवाही व गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। मांग पूरी नहीं होने तक शव को उठाने से इंकार कर दिया। डीएसपी ने मौका मुआयना किया।
थाने में दी रिपोर्ट
मृत्क के पिता मुकनाराम पुत्र जीवाराम मेघवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पुत्र को कॉलेज प्रबंधन द्वारा डोनेशन व कॉलेज विकास बावत मांग कर प्रताडि़त किया जाता था। प्रिसीपल द्वारा उसे प्रताडि़त करते हुए कहा कि पैसे नहीं दे सकते हो तो आत्महत्या कर लो। कॉलेज निदेशक ने भी उसे प्रताडि़त किया। उसे आफिस से निकाल दिया। रिपोर्ट में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
मिला सुसाईड नोट
मृत्क छात्र के रूम कि डीएसपी द्वारा जांच करने पर सुसाईड नोट बरामद हुआ है, मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विजय गोढ़वाल की मोजदूगी मे पुलिस मे मृत्क के रूम कि तलाशी ली जिसमे उसके द्वारा आत्म हत्या करने सेपूर्व लिखा एक सुसाईड नोट मिला है जिसमे उसने कॉलेज कि प्राचार्या के खिलाफ उसको परेसान करने का आरोप लगाते हुये अपनी मोत का जिम्मेदार बताया।
पूर्व मे भी कर छात्रो ने कि है आत्म हत्या
इस नर्सिंग कॉलेज मे यह पहली आत्म हत्या इससे पूर्व भी दो छात्रो द्वारा ऐसे ही फांसी पर झूल कर आत्म हत्या कर ली गई थी लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा चुपचाप देानो छात्रो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोपकर भेज दिया गया। वही फिस व अन्य परेसानी को लेकर छात्रो द्वारा आये दिन कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया है लेकिन छात्रो को प्रेक्टिकल मे नम्बर काटने कि धमकी देकर आन्दोलन को हमेसा दबा दिया जाता है।
क्यो नही हुई अभी तक कार्यवाही
इस नर्सिंग कॉलेज मे कई बार छात्रो द्वारा आन्दोलन हुए, यी तीसरे छात्र ने आत्म हत्या कि है लेकिन प्रशासन क्यो इस पर कार्यवाही नही करता, मृत्कके परिजनो सहित मोजूद लोगो ने इसे ब्रहाकुमारी संस्था का नर्सिंग कॉलेज होने का हवाला देते हुये कहा कि अगर इसकी पूरी तरह जांच हो तो इसमे कई बडे बडे लोगो सहित ब्रहाकुमारी संस्था के लोगो के नाम भी खुलेगें।
ज्ञापन सोपकर आरोपी प्रधानाचार्य सहित कालेज प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही करने कि मांग
आबूरोड। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विजय गोढ़वाल की अगुवाई मे युवा मोर्चा ने सदस्यो ने पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सोपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की। युवा मोर्चा ने ज्ञापन मे अवगत करवाया कि ग्लोबल नर्सिंग हॉस्पिटल के प्रधाना चार्य द्वारा अनावश्यक फीस मांगने पर छात्र ने की आत्महत्या की वही 2 महीने पूर्व भी एक विद्यार्थी आत्म हत्या कर चूका है। आत्म हत्या कर चुके छत्र के परिजनने बताया कि 3 दिन पूर्व ही उसने अपने पिता से 35 हजार फीस जमा करवा चूका था फिर भी उसक परेशान किया जा रहा था। आत्महत्या करने वाले छात्र ने अपने हस्तलिखित नोट में प्रिंसिपल सहित स्टाफ पर उनके द्वारा मजबूर करना लिखा गया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय गोठवाल और भाजयुमो मंडल महामांत्रि दीपेश सिंघल ने भी साथ में रहकर पुलिस प्रशासन से यह मांग की आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेकर कार्यवाई सख्त करनी चाहिए सभी शिक्षण संस्थान में जांच करनी चाइये की वह छात्र छात्राओ के साथ इस तरीके से कुछ न उनका शोषण कर रहे हो जिससे इस देश के भविष्य को अन्धकार में धकेल दे।
सुसाईड नोट
मेघवाल समाज ने रैली निकाल उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
– आरोपी प्रिंसीपल व निदेशक को गिरफ्तार करने कि मांग
– चार दिन मे कार्यवाही के आसवाशन के बाद परिजनो ने लिया शव
आबूरोड। ग्लोबल नर्सिंग हॉस्पिटल व नर्सिंग कॉलेज के छात्र द्वारा कि गई आत्म हत्या व उसके लिखे सुसाईड नोट के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपीयो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करने को लेकर मृत्क के परिजन व मेघवाल समाज के लोगो मे गहरा आक्रोश फेल गया। मौके पर मोजूद मेघवाल समाज व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विजय गोढ़वाल के नेतृत्व मे पुलिस अधिकारीयो से बात कि लेकिन कार्यवाही नही करने पर मेघवाल समाज के लोगो ने मृत्क का शव लेने से इंकार कर दिया ओर एक विरोध रैली निकाल आबूरोड तहसील कार्यलय पहुंचे जहां पर उन्होने उपखण्ड अधिकारी को पूरे घटना क्रम से अवगत करवाते हुये आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही कि मांग कि। काफी देर तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद उपखण्ड अधिकारी ने चार दिनो का समय का कहते हुये आसवासन दिया। आसवासन के बाद मेघवाल समाज ने उपखण्ड अधिकारी को कहा कि अगर चार दिनो मे आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो समाज के द्वारा आन्दोलन किया जायेगा। उपखण्ड अधिकारी,डीएसपी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय गोढ़वाल कि मध्यस्ता व समाईस के बाद परिजनो मे मृत्क छात्र के शव को लेकर अपने रेवदर स्थित घर को रवाना हुये।