कई प्रभावशाली लोग मामले में लिप्त
आबूरोड। सदर पुलिस ने एक करोड की राशि शनिवार को बरामद की। पुलिस ने इस मामले में जुडे कई प्रभावशाली लोगो को थाने लायी। देर शाम तक पूछताछ चलती रही। लेकिन अंत तक पुलिस इस पूरे मामले से पल्ला झाडती रही और पूरे मामले में गिरफ्तार लोगो के नाम बताने से कतराती रही।
पुलिस उपाधीक्षक प्रीति कांकाणी के अनुसार यूएसए निवासी मार्क वहां पर कार्य करता है। और एक कराडे की राशि लेकर वह संस्थान में चेरिट्री करने आया था लेकिन 500-1000 रुपए के नोट बंद होने के चलते उसे राशि एक्सचेंज करने की जरुरत महसूस हुई। उसने एक करोड़ की राशि एक्सचेज करने के लिए आबूरोड के रहवासी सीए विनीत मंत्री को दी। लेकिन, दी गई राशि एक्सचेंज होकर उस तक नहीं पहुंची। इस पर वह सदर थाने जा पहुंचा। पुलिस से सहायता मांगी। पुलिस ने एक करोड़ की राशि जब्त की। डीएसपी के अनुसार आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। साथ ही मामले में तफ्तीश जारी है।
आरोपियों को रखा मीडिया से दूर
इस पूरे मामले में पुलिस ने गोपनीयता बरते हुए आरोपियों को मीडिया के सामने नही आने दिया और पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों को मीडिया से दूर रखा। इस पूरे मामले में प्रभावशाली लोग सामने आ रहे थे इसलिए पुलिस प्रभावशाली लोगो के नाम देने से कतराती रही। उपाधीक्षक ने अंत तक यही कहां कि जांच के बाद नाम देंगे। पुलिस ने इस मामले में शुरू से ही गोपनीयता बरती।
कैसे पहुंची पुलिस के पास एक करोड की राशि
पुलिस से जब एक करोड की राशि कैसे मिली तो पुलिस ने अपनी बात की इतिश्री करते हुए कह दिया कि वाया मीडिया हमारे पास राशि आ गई है लेकिन पुलिस प्रभावशाली लोगो के नाम बताने से कतराती रही। इस पूरी घटना में पुलिस की कार्यशैली प्रश्नचिंह बनकर रह गई है। मामले में लिप्त लोग प्रभावशाली होने के कारण थाने में भाजपा, संघ, कांग्रेस, शिक्षक संघ के नेताओं का जमावडा लगा रहा। वहीं घटना से शहर में हडकंप मच गया और लोग एक दूसरे से मामले की जानकारी लेते रहे।
न्यूज़ कवरेज: लैएक अहमद