अभी तक की सबसे बड़ी धन राशि जब्त, 1 करोड़ के 500 व 1000 के नोटों से बेखबर थी पुलिस: आबूरोड


| November 20, 2016 |  

abu road 1 cr recovery news

कई प्रभावशाली लोग मामले में लिप्त

आबूरोड। सदर पुलिस ने एक करोड की राशि शनिवार को बरामद की। पुलिस ने इस मामले में जुडे कई प्रभावशाली लोगो को थाने लायी। देर शाम तक पूछताछ चलती रही। लेकिन अंत तक पुलिस इस पूरे मामले से पल्ला झाडती रही और पूरे मामले में गिरफ्तार लोगो के नाम बताने से कतराती रही।
पुलिस उपाधीक्षक प्रीति कांकाणी के अनुसार यूएसए निवासी मार्क वहां पर कार्य करता है। और एक कराडे की राशि लेकर वह संस्थान में चेरिट्री करने आया था लेकिन 500-1000 रुपए के नोट बंद होने के चलते उसे राशि एक्सचेंज करने की जरुरत महसूस हुई। उसने एक करोड़ की राशि एक्सचेज करने के लिए आबूरोड के रहवासी सीए विनीत मंत्री को दी। लेकिन, दी गई राशि एक्सचेंज होकर उस तक नहीं पहुंची। इस पर वह सदर थाने जा पहुंचा। पुलिस से सहायता मांगी। पुलिस ने एक करोड़ की राशि जब्त की। डीएसपी के अनुसार आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। साथ ही मामले में तफ्तीश जारी है।

usa-mark-1-crore-rs-owner

आरोपियों को रखा मीडिया से दूर

इस पूरे मामले में पुलिस ने गोपनीयता बरते हुए आरोपियों को मीडिया के सामने नही आने दिया और पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों को मीडिया से दूर रखा। इस पूरे मामले में प्रभावशाली लोग सामने आ रहे थे इसलिए पुलिस प्रभावशाली लोगो के नाम देने से कतराती रही। उपाधीक्षक ने अंत तक यही कहां कि जांच के बाद नाम देंगे। पुलिस ने इस मामले में शुरू से ही गोपनीयता बरती।

police-reacted-on-one-crore-news-abu-road

कैसे पहुंची पुलिस के पास एक करोड की राशि

पुलिस से जब एक करोड की राशि कैसे मिली तो पुलिस ने अपनी बात की इतिश्री करते हुए कह दिया कि वाया मीडिया हमारे पास राशि आ गई है लेकिन पुलिस प्रभावशाली लोगो के नाम बताने से कतराती रही। इस पूरी घटना में पुलिस की कार्यशैली प्रश्नचिंह बनकर रह गई है। मामले में लिप्त लोग प्रभावशाली होने के कारण थाने में भाजपा, संघ, कांग्रेस, शिक्षक संघ के नेताओं का जमावडा लगा रहा। वहीं घटना से शहर में हडकंप मच गया और लोग एक दूसरे से मामले की जानकारी लेते रहे।

1-crore-rupees-abu-road-news

न्यूज़ कवरेज: लैएक अहमद

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa