रोजगार शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ युवा उठायें – उपजिला प्रमुख
सिरोही उपजिला प्रमुख कानाराम चैधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की कहा कि बेरोजगार अशार्थियों को एक ही स्थान पर रोजगार, स्वरोजगार प्रशिक्षण कि सुविधाएं उपलध है इसलिए रोजगार शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ युवा उठायें।
वे आज जिला प्रशासन के सरक्षण में एक दिवसीय कौशल,रोजगार एवं उद्यमिता शिविर तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में आयोजित शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित युवाओं को अधिक से अधिक भागीदारी निभाने व रोजगार को प्राप्त करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि युवा स्वयं जागरूक होकर अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार को प्राप्त कर लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि युवा इस तरह के रोजगार मेलों में अपने लक्ष्य तय कर भागीदारी निभाएं व आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि युवा अपना भविष्य बदल सकते है, यो कि इस तरह के मेलों के आयोजन होने पर कई बड़ी कंपनियां अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है और युवाजन इसमें अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार को प्राप्त कर सकते है व अपने आर्थिक स्तर को ऊचा उठाकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने कहा कि युवा रोजगार मेले का लाभ उठाते हुए अपनी योग्यता के अनुसार अपने रोजगार का चयन कर लक्ष्य को प्राप्त करे । रोजगार मेले में जिला रोजगार अधिकारी आनंद कुमार सुथार ने रोजगार शिविर में लगी रोजगार स्टॉल की जानकारी दी एवं जिला युवा सवन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने डा.भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर संक्षिप्त परिचय दिया।
शिविर में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी जिसमें जिला उद्योग केन्द्र,अनुजा निगम,श्रम विभाग,आई.टी.आई.,अल्प संख्यक,राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम,राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन,नेहरू युवा केन्द्र,समाज कल्याण,आर.एस.ई.टी.आई.सिरोही,एल.एंड टी. अहमदाबाद,प्रिस्टाईन इंडस्ट्रीज आबूरोड,अन्य पूर्णा माइक्रो फाइनेंस उदयपुर,शेरे गुजरात सिम्युरिटी सर्विसेज भुज,रिलायबल फस्र्ट अहमदाबाद,गंगा सर्विसेज सिरोही,विश्वकार्मा आई.टी.आई.बरलूट,नव भारत फरर्टी लाइजर जयपुर उपस्थित थे।
शिविर में रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन 96,स्वरोजगार के आवेदन भरे गये 10 एवं विभिन्न प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन 225 युवाओं के किये गये। इससे पूर्व शिविर का शुभारम्भ मां सरस्वती का तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम रैली,वंदे मातरम् सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया एवं डा.भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर एक प्रदर्शनी का अयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नेहरू युवा केन्द्र की ओर से श्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार पंचायत समिति पिंडवाडा के नेहरू युवा मंडल रोहिडा को 25 हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया व शिवगंज लॉक के नेहरू युवा मंडल झाडोली वीर एवं रेवदर लॉक के मंडल मोरवडा को खेल साम्रगी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र के ज्ञान प्रकाश व्यास घेवर चंद प्रजापति,हीरा राम माली, कांति लाल बामणिया,किशन लाल देवासी व रोजगार विभाग के भरत रावल,आर.एस.सी.डी.सी. के मनीष जानी एन.यु.एल.एम.के.ओम सिंह ने सहयोग किया।
संपादक
कमलेश प्रजापत, माउंट आबू