‘मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन’ महा अभियान के अंतर्गत ओटाराम देवासी सहित हजारों ग्राम वासियों ने किया श्रमदान


| February 17, 2016 |   ,

प्रभारी मंत्री देवासी व जिला प्रमुख सहित आलाअधिकारियों ने भी किया श्रमदान | कृष्णगंज में तालाब को मॉडल जलाशय बनाने का काम आरंभ
सिरोही । मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सिरोही पंचायत समिति के ग्राम कृष्णगंज के तालाब को मॉडल बनाने के लिए लगभग दो हजार ग्रामीण महिला-पुरूष, स्कूूली बच्चों,अधिकरियों व कार्मिकों ने स्वेच्छा से श्रमदान से कार्य का शुभारम्भ कर आदर्श प्रस्तुत किया। श्रमदान में गांववासियों का अनोखा जोश देखने को मिला। सभी अपने हाथ में फावड़े से मिट्टी खोदने और पाल पर तगारी से मिट्टी डालने का कार्य पूरे दिन अनवरत रूप से कार्य में जुटे रहे। देवस्थान,गोपालन राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी, भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी,जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया,नगरपरिषद सभापति ताराराम माली,पंचायत समिति सदस्य श्रीमती दीपा राजगुरू तथा सरपंच छोगाराम लोहार, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा,उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई, तहसीलदार विक्रम सिंह भाटी,विकास अधिकारी हीरालाल कलबी सहित स्काउट सी.ओ.महेश कालावत,शिक्षक राजेन्द्र कुमार एवं मीडिया व अन्य समाज सेवियों ने भी श्रमदान में जमकर भागीदारी निभाई।श्रमदान में शिक्षा विभाग,जिला प्रशासन के अधिकारी,आबकारी विभाग के देवन्द्र दशोरा,खेरातीराम,सी.आई. कपूर सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने भी श्रमदान कर आदर्श प्रस्तुत किया।

jal-swalmb-ota-ram-ji-17-2-16

गांववासियों से नियमित रूप से श्रमदान करने का आव्हान – देवासी
प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर गांववासियों को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशन में ग्रामीणों के जल की समस्या के स्थाई समाधान के लिए चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के महत्व को स्पष्ट करते हुए आज से शुरू किये गये श्रमदान कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए, ग्रामवासियों से नियमित रूप से श्रमदान करने का आव्हान किया,जिससे कि वर्षा से पूर्व तालाब खुदाई का कार्य पूरा हो सके प्रभारी मंत्री ने इसके लिए ग्रामीण जन एवं भामाशाहों से हर संभव क्षमता के अनुसार सहयोग करने का आव्हान किया और कहा कि मिट्टी की तगारी जब एक हाथ से दूसरे हाथ में जाती है तो सहयोग की भावना भी विकसित होती है। जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने श्रमदान कार्य से स्थानीय गांववासियों को जोडऩे पर जोर देते हुए अभियान को सफल बनाने,गांव को पानी की दृष्टि से आत्मनिर्भर करने एवं खुशहाली हेतु सहयोग करने को कहा। भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने गांववासियों के सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि बच्चे बड़े होकर श्रमदान के कार्य को हमेशा याद रखेंगे।

आपसी भेदभाव भुलाकर एक जुट हो सहयोग करे-कलेक्टर
जिला कलक्टर वी.सरवन कुमार ने कृष्णगंज तालाब की भावी रूप रेखा के बारे में जानकारी दी और नियमित रूप से इसे चालू रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संग्रहण से लगभग 3-4 किलोमीटर क्षेत्र में भूमि में नमी प्रवाहित होगी और आस-पास के कुएं और हैंडपम्प रिचार्ज होंगे, जिससे गांववासियों के अलावा कृषि व पशुओं के लिए भी पानी की कमी को दूर किया जा सकेगाा।

इन भामाशाहों ने की अभियान में सहयोग की घोषणा
इस अवसर पर कृणगंज तालाब की खुदाई कार्य एवं अभियान में भामाशाहों ने लगभग 4 लाख रूपये का सहयोग देने की घोषणा भी की । गांव के नानाराम हीराराम व हरीश भाई ने 1.11-1.11 लाख रूपये,सरपंच छोगाराम लोहार,पूनाराम तथा भगवाना राम ने 11-11 हजार रूपये देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त गांववासियों ने अपनी क्षमता के अनुसार मौके पर ही सहायता राशि देने की बात कही। मौके पर ही लगभग 2.25 लाख रूपये प्राप्त हुए।

otaramji-dewasi-krishnganj-17-2-2016-2

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa