माउंट आबू | लॉकडाउन के दौरान माउंट आबू का व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा था जिसके कारण यहाँ के स्थानीय लोगो का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ क्यूंकि माउंट आबू के ज्यादातर लोगो की आय पर्यटन पर निर्भर है | लॉकडाउन हटने के बाद लौटे पर्यटक और साथ ही फिर सुचारू हुआ आबू वासियों का व्यवसाय लेकिन सीज़न के दौरान माउंट आबू में बढती कीमे और ट्राफिक व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही के कारण पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है |
इन सभी कठिनाइयो के बीच माउंट आबू में इस जन्माष्टमी पर पहले की तरह बम्पर सीज़न रहा, मंज़र यह रहा की लोगो को गाडियों में सोकर रात निकालनी पड़ी | इस शनिवार को 2265 वाहन से 300630/- की आय हुई तो रविवार को आई 3385 गाडियों से 449890/- की आय हुई इस तरह दो दिनों में 5,650 गाडियों से नाके पर हुई 7,50,520/- की आय |
माउंट आबू में पर्यटन के द्रष्टिकौन से अनेको परेशानिया है जैसे की टूटी सड़के, सडक पर खड़े वाहन, बदहाल ट्राफीक व्यवस्था, एम.आर.पी से ज्यादा दाम, आम दिनों से 3 गुना ज्यादा होटल की रेट आदि कारणों से माउंट आबू में जो क्वालिटी पर्यटन आया करता था वो काफी प्रभवित हुआ है और अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में माउंट आबू के पर्यटन का स्तर और निचे गिर सकता है |