सर्व धर्म समभाव यात्रा पहुंची आबूरोड
आबूरोड। पंचमंखी परमात्मा चेरिटबल ट्रस्ट सोलापुर महाराष्ट्र द्वारा पूरे देश मे सर्वधर्म समभाव संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे देश भर मे यात्रा निकाली जा रही है, यह यात्रा सोमवार की रात्री को पंचमुखी भोलनाथ कि विशाल प्रतिमा के साथ आबूरोड पहंची, यात्रा का आबूरोड में शहर के लोगो ने भव्य स्वागत किया। लोगो ने पंचमुखी भोलनाथ के दर्शन किये।
पंचमुखी परमात्मा ट्रस्ट के सदस्यो ने जानकारी देते हुये बताया सर्व धर्म समभाव के तहत यह यात्रा निकाली जा रही है, इस यात्रा मे सभी धर्मो का विशेष ध्यान रखा गया है हमारी संस्था अलग अलग धर्मो की यात्रायं निकाली जा रही है जो पूरे देश मे भम्रण कर सदभावना का संदेश दे रही है। यात्रा के पुजारी स्वामी दास ने बताया कि यात्रा का मुख्य संदेश जात पात, पक्षपात, छोड के यात्रा इंसान का परमात्मा के द्वारा बताई गई बातो को लोगो को ले जाना है,ईश्वर का काम यह संस्कार का काम है,प्रेम से हसते -खेलते अपनी जवाबदारी निभाने की कोशिस करो,सभी जीवन मे अपने द्वारा कुछ न कुछ मानव व प्रणीयो के हितो के लिये अपना योगदान देने की पूरी कोशिश करें।
सबके अंदर आत्मा है वही परमात्मा है,इसलिये किसी की भी आत्मा दुखाने का प्रयास न करें बल्कि जितना भी हो सके परमात्मा को खुश रखने का प्रयत्न करे। यात्रा महाराष्ट्र के सोलापुर से जनवरी मे प्रारंम्भर हुई थी जो कि आन्ध्र प्रदेश,कर्नाटक,गुजरात होते हुये सांमवार को राजस्थान मे प्रवेश हुई है यह पूरे महिने भर मे राजस्थान के अलग अलग शहरो व गांवो मे होते हुये हरियाणा मे प्रवेश करेगी। यात्रा में पंचमुखी भोलनाथ की 18 फिट ऊंची मूर्ति है जिसके साथ दस गाडीयो व 65 लोगो का दल है।