माउंट आबू | दिवाली के दुसरे दिन से ही माउंट आबू में बम्पर सीजन की शुरुआत हो जाती है जिसमे ज्यादातर पर्यटक गुजरात से आते है | हर वर्ष प्रशाशन अपनी ओर से पर्यटकों की सहूलियत के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है लेकिन हर वर्ष वह पर्याप्त नहीं हो पाता, इस वर्ष भी कुछ ऐसा ही हुआ |
50 रूपये की पर्ची को काट कर एक पर्यटक से 100 रूपये वसूले गए जिस की खबर मिलते ही एस.डी.एम डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने पार्किंग शुल्क की निर्धारित दरो की सूचि जारी कर आदेश जारी किये की निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूलने पर शक्त से शक्त कार्यवाही की जाएगी |
वही ट्राफ़िक जाम की समस्या अभी तक संभल नहीं पायी है, पर्यटक बीच रोड पर गाडी रोक देते है या पार्क कर देते है जिससे की बड़ा जाम लग जाते है, वही अगर चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे और बिच सड़क वाहन रोकने पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करे तो यातायात को काफी मदद मिलेगी |
सबसे बड़ा मसला है रोड साइड पर वाहन का खड़ा होना |
कई पर्यटक बिना किसी सोच के वाहन कही भी खड़ा खरकर चले जाते है जिसके कारण पीछे की गाडिया फस जाती है, नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहन तुरंत प्रभाव से टोइंग वेन की मदद से हटाने होंगे |
नगर पालिका साहिता संपर्क सूत्र: +91 83065 91122, +91 2974 235 900