आबूरोड | योगा अगर सभी की दिनचर्या का हिस्सा बन जाए तो अनेको बीमारियों से वैसे ही निजात मिल जाएगी और हम शारीरिक व मानसिक रूप से और ज्यादा मजबूत बन पायेंगे | जब से 21 जून को योग दिवस के रूप में विश्व भर में मनाया जाने लगा है, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई संगठन, समाज, व व्यक्तिगत रूप से योग शिविर लगाकर, लोगो को योग के लिए प्रेरित कर रहे है इसी कड़ी में आबूरोड के आबू सेंट्रल मॉल द्वारा योग शिविर का आयोजन किया जिसमे स्थानीय लोगो ने भाग लिया |
आबूरोड़ के पुराने चेक पोस्ट पर स्थित आबू सेंट्रल में प्रातः 7:00 बजे से आर्ट ऑफ़ लिविंग की संगीता अग्रवाल द्वारा शिविर का संचालन किया गया, जिसमे आबूरोड़ के स्थानीय लोगो ने भाग लिया, जहाँ संगीता जी ने आबू सेंट्रल को योग व्य्वायाम के लिए एक उत्तम स्थान बताया तो लोगो ने भी पुरे उत्साह से इस शिविर में योग के गुर सीखे |
इस मौके पर आबू सेंट्रल से हरेश जैन, आर के भरद्वाज, अशोक शाह, संजय अग्रवाल व अन्य स्टाफ मेम्बर मौजूद रहे; आर्ट ऑफ़ लिविंग से सीमा अग्रवाल, डॉ निकिता शर्मा, डॉ कंचन पठानिया, कीर्ति कछवाह, अलका अग्रवाल, दया शंकर बैरवा, डॉ अंकिता अग्रवाल, सुनीता शर्मा आदि मौजूद रहे |