आबूरोड़, लईक अहमद | पोलिंग पार्टीयां हुई रवाना, मतदान की तैयारी पूर्ण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया फ्लेग मार्च; आबूरोड नगरपालिका चुनाव के तहत चुनाव तैयारी को लेकर चुनाव पर्ववेक्षक ने ली बैठक। शहर में पालिका चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त अधिकारियो एवं कर्मचायिो ने तैयारी को अन्तिम रूप देते हुए शहर के 40 वार्डो के लिए हाने वाले चुनाव को लेकर 77 मतदान केन्द्र बनाए गए है। मतदान दलो को आवश्यक प्रशिक्षण देने के बाद रवाना किया। पर्यवेक्षक एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने कॉलेज मतगणना कंद्र व मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
पालिका चुनाव के तहत मतदान केन्द्र केन्द्रो पर पुलिस विभाग ने भरी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनात किया गया है। प्रत्येक बूथ पर पूख्ता सुरक्षा के प्रबंध किए है। साथ ही शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रो पर निगरानी के लिए जोनल मजिसट्रेट एवं सैक्ट्रर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी शहर भर के मतदान केन्द्रो पर निगरानी करते रहेगें। वही सुरक्षा व्यवसथा को लेकर एडिशनल एसपी के नेतृत्व मे शहर मे पुलिस के जवानो व आलाधिकारीयो द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया।
पूर्ण शांति से मतदान कराने पर दिया जोर
आबूरोड। पालिका चुनाव को लेकर आज तहसील कार्यालय में चुनाव आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद निर्देशन मे रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी रेवदर ने सभी अधिकारियो से कहा कि पालिका चुनाव शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न करवाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्हाने उपस्थित अधिकारियो से कहा कि वे शहर में होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न करवाए। उन्हाने इस अवसर पर शहर में बनाए गए मतदान केन्द्रो के बारे में अधिकारियो से जानकारी प्राप्त की एवं उनके द्वारा किए गए निरिक्षण के बारे में भी अधिकारियो को बतायाते हुए कहा कि कुछ चिन्हीत मतदान केन्द्रो पर बेरिकेट्रिग करवाई जाएगी ताकी आम मतदाता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
इस अवसर पर उन्होने ने पुलिस के अधिकारियो से कहा कि वे प्रत्येक बूथ पर चौकसर बरते किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तहसील कार्यालय में बनाए गए तत्काल कन्ट्रोल रूम 02974-222220 पर सम्पर्क करने के साथ ही उच्चाधिकारियो की इसकी सुचना दे ताकी निष्पक्ष चुनाव करवाए जा सके ।