आबूपर्वत संघर्ष समिती ने मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
बिल्डिंग बायलॉज एवं मास्टर प्लान को लेकर 5 दिन मे स्वीकृति की मांग
5 दिन मे नही मिली स्वीकृति तो आबूपर्वत अनिश्चित कालीन बंद का घोषणा
माउंट आबू । पिछले कई वर्षों से माउंट आबू की जनता बिल्डिंग बायलॉज एवं मास्टर प्लान की समस्या को लेकर भारी परेसानी का सामना कर रही है। जिसको लेकर आबू संघर्ष समिती का गठन किया गया। संघर्ष समिती के साथ आबूपर्वत वासीयो द्वारा एक रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोपा। संघर्ष समिती के अध्यक्ष सुनिल आचार्य ने बताया कि नगरपालिका आबूपर्वत ने नियमानुसार राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी के आदेशो से बिल्डिंग बॉयलॉज माननीय सर्वोच्च न्यायालय ईकोसेन्सेटिव जोन व मास्टर प्लान के अनुरूप बनाये थे।
परन्तु 8 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक आबूपर्वत के बिल्डिंग बॉयलॉज को राज सरकार द्वारा स्वीकृति नही किया गया है। जिस कारण आबूपर्वत एवं ग्राम पंचायत ओरिया कि जनता काफी परेसानी का सामना करना पड रहा है। वही इसके स्वीकृत नही होने से आबूपर्वत का विकास कार्य भी रूका हुआ है। स्थानीय निवासी अपने जर्जर हो रहे मकानो मे रहने को मजबूर होना पड रहा है कभी भी बडे हादसे का अंदेसा बना हुआ रहता है। वही स्थानीय जनप्रतिनिधीयो का कहना है कि बिल्डिंग बॉयलॉज पर न्यायालय द्वारा किसी भी प्रकार कि कोई रोक नही है उसके बाद भी आब आबू वासियों को प्रदेश सरकार कि नितियो के कारण परेसान होना पड रहा है।
आन्दोलन का लाइव रिकार्डेड विडियो देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
बिल्डिंग बायलॉज़ की स्वकृति को लेकर आबू संघर्ष समिति का सी.एम के नाम ज्ञापन.