Things are getting better with the sunset in the hill station of Rajasthan. After the record breaking rainfall in Mount Abu, and almost everything getting wet, finally there is good news to share, rain has stopped, electricity supply in random areas is activated, mobile networks are actively connecting and market is all open for abu-ites.
As soon as electric supply started in abu people got busy in charging their mobile phones and contacting their near ones, almost four days abu-ites were away from network connectivity, from last four days it was all deep black in the aravalli ranges, because of overcast weather and heavy rain it was like Sun has forget to shine in abu, but today things are different it all settled and regular.
– माउंट आबू के कई क्षेत्रो में बिजली के आने से आबू से अँधेरे की परत हटी, कुमार्वाडा, मुंसीपाल कोलोनी, राजभवन, फ़िल्टर हाउस की तरफ बिजली सेवा प्रारंभ, बाकी क्षेत्रो में भी अगले दो दिनों में बिजली की सेवाये सुरु होने की सत प्रतिशत सम्भावनाये |
– एक तरफा रास्ता शुरू, पहले कुछ गाडिया आबू रोड के लिए रवाना होती है, और जब तक की वे गाडिया निचे नहीं पहुँचती, किसी और गाडी को ऊपर नहीं आने दिया जाता, जब सभी गाडिया निचे पहुँच जाती है, और रस्ते में कोंई और गाडी निचे नहीं नहीं जारी होती उस समय कुछ गाडियों को ऊपर आने की अनुमति डी जा रही है, और इसी नियम को अपनाते हुए आवघमन शुरू हो गया है |
– रोज़ मराह की चीजों की अब koi किलत नहीं है सभी चीज़े सामान्य रूप से मिल रही है |
– बारिश भी थम गई है और पानी निचे उतर रहा है |
– पर्यटक फिर से अपने घर के लिये रवाना होने लग गये हे |
वर्षा की आपातस्थिति एवम् आवागमन बाधित होने के कारण समस्त पर्यटको के लिए नास्ते एवम् खाने की सेवा हेतु मैं तन मन धन से सहयोग करने के लिए राजेश अग्रवाल देलवाड़ा, माउंट आबू वासी आगे आये
इस नम्बर पर कॉल कर करे संपर्क मोबाइल नंबर – +919928422833 +919649114111
जंगजीत सिंह ने दिखाई दिलेरी आबू रोड के बाद माउंट आबू के रास्तो से पेड़ हटा कर आवजाही में लार रहे है सुधार
आबू की लेटेस्ट फोटो के लिए हमारे ऑफिसियल पेज को करे लाइक >> facebook.com/abutimesnews
AbuTimes.com Contact No. : +91 9462 874806.
(whatsapp, व्हाट्सएप >> यह न. Abu Times के नाम से सेव कर अपने व्हाट्सअप से अपना नाम और स्थान मेसेज करे और आबूटाइम्स की सभी खबरे व्हाट्सअप पर पाये )
Courtesy: Rohit Agarwal for briefing about the latest stats of mount abu.