आबुरोड । बुधवार रात करीब 12 बजे आबूरोड से 11 किलोमीटर दूर आमथला गाँव में अजगर आने जी की सुचना मिली। जिस पर वन्यजीव प्रेमी नरेश बैरवा अपने सदस्य कल्लू बेरवा, अम्बालाल के साथ गांव में पहुचे, खेत में बने झोपड़े के पास झाड़ियो में अजगर दिखाई दिया। एक टोर्च की रोशनी में बड़ी बड़ी घासो व् कीचड़ बारिस से खेत में कटीली झाड़िया अलग 1 घंटे की कोसिस के बाद अजगर को पकड़ा । नापने पर 14 फिट लंबाई निकली जिसका सुबह वजन करने पर 26 किलो निकला । सुबह वनविभाग में दिखाया गया उसके पश्चात जंगल में छोड़ दिया गया |