महीखेडा गाँव के टोडाफली में हुआ कार्यक्रम हमारी सरकार हमारे अधिकार का आयोजन
रेडियो मधुबन 90ण्4 के माध्यम से रविवार दिंनाक 6ध्12ध्15 को आबुरोड़ तहसील की बहादुरपुरा पंचायत में स्थित गाव महीखेडा के टोडाफली में हमारी सरकार हमारे अधिकार का कार्यक्रम आयोजित हुआ | इस कार्यक्रम में महीखेडा गाव की महादेव फलीए स्कूल फली और एकल मगरी के ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी निभाई | टोडाफली गाव की महिलाओ ने राशन की दुकान पर कम मिल रहे राशन के सामान विषय पर अपनी और से नाटक प्रस्तुत किया | उन्होंने नाटक के जरिये बताया की जब राशन का सामान कम मिले तब हमे एक जुट होकर आवाज़ उठानी चाहिए | रेडियो मधुबन के कृष्णा जीए गीता जी और विनोद कुमार ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया इस कार्यक्रम में दिल्ली प्कमवेलदब डमकपं ब्वउइपदम से पधारे नितेश जी और आबुरोड के वकील अवधेश जी ने भी सक्रीय योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
रेडियो मधुबन का यह कार्यक्रम हमारी सरकार हमारे अधिकार दिल्ली स्थित संस्थाए आइडियोसिंक मीडिया कंबाइन के फ्रीध्डेम पहल का हिस्सा है जिसके अंतर्गत पूरे देश के 60 से भी ज्यादा सामुदायिक रेडियो स्टेशन साथ मिल कर लोकतन्त्रए अधिकारए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुददे पे काम कर रहे हैं ये प्रयास संयुक्त राष्ट्र के न्छक्म्थ् के सहयोग से किया जा रहा है
कार्यशाला का हुआ आयोजन
इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओ के साथ रेडियो की टीम ने एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे महिलाओ को ७.७ के समूह में अलग करके ५ समूह बनाये गए | इन समूहों को अलग अलग मुद्दों पर विचार विमर्श करके उस समस्या का समाधान निकालने के निर्दश दिए गए | जिसमे पहले मुगलिबाई समूह का मुद्दा था पति अपनी पत्नी को मारता हैएदूसरा गजरी बाई समूह का मुद्दा था अपने गाँव में चल रहे शराब के ठेके को बंद करवानाए तीसरा सुमी बाई समूह का मुद्दा था मौताणा की मांग पर क्या किया जायेए चौथा सिरमी बाई का मुद्दा था स्कूल में बच्चों के लड़ाई जगड़े का समाधान और बच्चो का अच्छा भविष्य और पांचवा कंकू बाई का मुद्दा था आदिवासी समुदाय में मेले में अपने साथी को चुनने की परंपरा से होने वाले नुकसान को रोकना और उसका समाधान | इन महिलाओ को दिये गये मुददो पर हर समुह ने अपना महत्वपूर्ण समाधान निकाला | रेडियो मधुबन की इस पहल से अभी तक सिरोही के आबुरोड तहसील की पांच पंचायत और उदयपुर की कोटड़ा तहसील की चार पंचायत में जाकर पेसा कानून की जानकारी दी गई है |