रेल ट्रांसशिपमेंट हब का कार्य अतिषीघ्र पुरा किया जायें – सांसद देवजी पटेल
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को लोकसभा में रेल ट्रांसशिपमेंट हब का कार्य शीघ्र पूरा करने का मुद्दा रखा।
सांसद पटेल ने रेल राज्य मंत्री श्री राजेन गोहांई सें प्रश्न करते हुए कहा कि सिरोही जिले में रोजगार के नए अवसरों को बढाने तथा औधोगिक विकास के लिए स्वरुपगंज में रेल ट्रांसशिपमेंट की स्थापना की जा रही है एस वर्ष के बजट मे इन परियोजनाओं के लिए कुल आवंटित राशि सहित उक्त परियोंजना की कुल लागत कितनी है तथा परियोजना के समापन के लिए कोई समय सीमा तय की है यदि हां तो इन्हैं कब तक पूरा किए जाने की संभावना है और यदि नही तो क्या कारण है।
सांसद पटेल के सवाल का जबाब देते हुए राज्य मंत्री श्री राजेन गोहांइ ने बताया कि स्वंरुपगंज में रेल ट्रांसशिपमेंट हब स्थापित किया जा रहा है तथा इस परियोजना की कुल लागत लगभग 471.82 करोड़ रुपये है और वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कंटेनर काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड द्वारा 21.25 करोड़ रु. का आवंटन किया गया है और इसे मार्च 2019 तक पूरा होने कि संभावना है।