आबूरोड। भारतीय रेल के वातानुकूलित कोच यात्रा कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को आज जीआरपी पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस आरोपियों को जोधपुर न्यायालय में मंगलवार को पेश करेगी और पुलिस रिमांड लेकर माल की बरामदगी करेगी।
जीआरपी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अदिति कावट ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए टीम का गठन किया। जीआरपी थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि टीम में मुख्य आरक्षी चंद्रप्रकाश, आरक्षी हरिमोहन, घेवरचंद, ओमप्रकाश ने विशेष टीम का गठन कर आरोपी नंदकिशोर उर्फ नंदू उर्फ देवेन्द्र उर्फ दिनेश पुत्र देवकीलाल जाति जयसवाल उम्र 61 वर्ष निवासी खुशरूपुर पटना बिहार, राजू यादव उर्फ मनोज पुत्र चंद्रशेखर जाति यादव उम्र 30 वर्ष निवासी राधवपुर जिला फतेहपुरा बिहार को गिरफ्तार किया। दोनो आरोपियों में एसी कोच में यात्रा कर चोरी करने की वारदात को कबूल किया।
पुलिस इन दोनो के कब्जे से वारदात को अंजाम देने वाले औजार, कटर, पेचकस, चाकू, टोर्च, फर्जी नाम का आधार कार्ड जब्त किया। पुलिस दोनो आरोपियों को कल न्यायालय में पेश करेगी जहां से पुलिस रिमांड लेकर माल बरामद किया जाएगा।