आबूरोड। रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा रेल कर्मचारीयो के समर्थन व केन्द्र सरकार व रेल मंत्री के विरोध मे रेलवे नितीयो के खिलाफ राणपुर एक्प्रेस पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान जहां रेल कर्मचारी मोदी व भाजपा सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे वही स्टेशन पर मोजूद यात्रियो ने मोदी व भाजपा सरकार के समर्थन मे जमकर नारे बाजी कि। एकबारगी दोनो पक्षो मे आमने सामने नारे बाजी के दोरान महोल ने उग्र रूप ले लिये लेकिन ट्रेन रवाना होने के कारण यात्रियो को जाने से मामला शांत हुआ।
नार्थ वेस्र्टन रेलवे एम्पलाईज युनियन के तत्वाधान में शुक्रवार की रात्री राणपुर एक्प्रेस टे्रन पर रेल कर्मचारीयो के समर्थन मे विरोध प्रदर्शन किया गया। युनियन के सचिव अनिल भट्ट ने बताया कि कैन्द्र सरकार द्वारा रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है, वही कर्मचारीयो की मेहनत से कमाई पीएफ पर भी टेक्स लगाया जा रहा है,सांतवे वेतन आयोग की सिफारिसो के बाद भी उसमे रही विसंगति को दूर नही किया जा रहा है, सरकार द्वारा रेल कर्मचारीयो का शोषण किया जा रहा है, रेल विभाग मे कई पोस्टो खाली पडी है, लेकिन उनको भरने की बजाये पुराने कर्मचारीयो से ज्यादा कार्य करवाया जा रहा है जिसके कारण कर्मचारीयो को थकान के बाद भी कार्य करना पड रहा है, ओर हमेसा उनके साथ हादसे होने की संभावना बड रही है, इन सभी मांगो के समर्थन में कैन्द्र सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया कया गया। इस दोरान युनियन के देवेन्द्र शर्मा, हितेष शर्मा, अमर भट्ट, संजय शर्मा, रमेश मोरवाल, रूबी भट्ट,मांगूसिंह, दानाराम, देवीसिंह सहित डिजल शेड शाखा, लोबी, टेकनिकल, चालक, रंनिग विभागो के कर्मचारी मोजूद रहे।
हुआ आमने सामने प्रदर्शन
शनिवार की रात्री को नार्थ वेस्र्टन रेलवे एम्पलाईज यूनियन व रेल कर्मचारीयो द्वारा अपनी मांगो के समर्थन केन्द्र सरकार के विरोध मे नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था इसी दोरान जोधपुर से बा्रन्द्रा जा रही रही राणपूर एक्प्रेस के आने पर उसमे बैठे यात्री स्अेशन पर उतरे ओर मोदी व भाजपा के समर्थन मे नारेबाजी करने लगे, दोनो ही पक्षो द्वारा आमने सामने जोरदार सरकार के पक्ष व विपक्ष मे नारे बाजी शुरू हो गई देखते ही देखते स्टेशन पर भीड जमा हो गई, एक बारगी लगा की दोनो पक्षो मे तकरार हो जायेगी लेकिन ट्रेन के रवाना होने से यात्रियो को जाना पडा ओर प्रदर्शन समाप्त हुआ।
संपादक
लैएक अहमद, आबूरोड