राजस्थान की ग्रीष्मकालीन राजधानी माउंट आबू में स्थित राजभवन में जहां पिछले 3 फरवरी को अज्ञात चोरों ने राजभवन में सेंधमारी करते हुए राजभवन में पड़ी 7 एंटीक बंदूकों पर हाथ साफ कर लिया था और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे वहीं घटना के बाद जहां पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे थे तो वहीं जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा के निर्देश पर एवं राज्यपाल के आदेश के बाद पुलिस सक्रिय होती हुई नजर आई |
पुलिस ने जहां सिरोही जिले एवं उदयपुर से लगते हुए आदिवासी इलाकों में लगातार दबिश दी जिसके बाद पुलिस के बढ़ती सकती के चलते आरोपियों को मजबूर होकर लावारिस हालत में 7 एंटीक बंदूकें माउंट आबू के राजहंस नर्सरी के पास छोड़ दी थी जिसे पुलिस ने बरामद किया
माउंट आबू पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी गुला पुत्र कसना निवासी मांडवा को गिरफ्तार किया जिस पस्चात पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया |