उर्जा दिवस पर राजस्थान सरकार द्वारा ब्रह्माकुमारीज को “राजस्थान उर्जा संरक्षण अवॉर्ड – 2014”


| December 16, 2014 |  

उर्जा दिवस पर राजस्थान सरकार द्वारा ब्रह्माकुमारीज को “राजस्थान उर्जा संरक्षण अवॉर्ड – 2014”

उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा उर्जा संरक्षण दिवस पर राजधानी जयपुर में संस्था के एनर्जी ऑडिटर ब्र.कु. केदार भाई को “राजस्थान उर्जा संरक्षण अवॉर्ड – 2014” प्रदान किया गया | यह पुरस्कार राजधानी जयपुर स्थित भगत सिंग सभागार में माननीय उर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंदर सिंघ के द्वारा दिया गया | ब्रह्माकुमारी संस्था के सतत विकास (Sustainability Team) की और से यशवंत भाई ने यह अवॉर्ड राजधानी जयपुर में लिया |

मुख्य प्रयास
तकनीकी दुनिया की दिग्गज कंपनी एल & टी और ब्रह्माकुमारीज के मध्य सतत विकास (Sustainability) के हेतु इस साल जनवरी में एक एम.ओ.यू साइन किया गया था | जिसके अंतर्गत संस्था के भिन्न भिन्न डिपार्टमेंट के अंदर एल & टी के तकनीकी सहयोग से अनेक सर्वे किए गए | इसके साथ साथ Assoiation of Indian Energy Management Professionals (AIEMP) के साथ एनर्जी ऑडिट के लिए भी एम.ओ.यू हुआ था | इन दोनो संस्थाओं के सहयोग से बिजली बचत करने के निम्नलिखित प्रयास किए गये |

• बिजली विभाग द्वारा शांतिवन, मनमोहिनी वन और ग्लोबल अस्पताल में एनर्जी ऑडिट
• उर्जा बचत करने वाले ट्यूब लाइट और LED बल्ब का ईस्तमाल
• शांतिवन में उर्जा संरक्षण दिवस का कार्यक्रम
• रेडियो मधुबन द्वारा उर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया
• आबूरोड और आसपास के क्षेत्र में उर्जा बचत के लिए प्रदर्शनी

News Courtesy: Rohit Gupta

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa