बेटी बचाओं,बेटी पढाओं अभियान को लेकर जन जागरण यात्रा का आयोजन
उडान देवनगरी सिरोही के संयोजक दिलीप पटेल के नेतृत्व में शनिवार को दो दिवसीय बेटी बचाओं,बेटी पढाओं अभियान के अन्तर्गत लोगों में जागरूकता लाने के लिए जन जागरण यात्रा का शुभारंभ सुबह 11 बजे किया गया।
वहीं इस यात्रा को हरी झंडी एडीशनल एसपी प्रेरणा शेखावत तथा उप जिला प्रमुख कानाराम चौधरी ने दी। दिलीप पटेल ने बताया कि इस यात्रा में कुल 15 वाहन होंगे जिसमें बालक तथा बालिकाओं द्वारा संपूर्ण यात्रा में चलाई जाएगी वहीं इस यात्रा का जगह जगह स्वागत भी किया जाएगा,जिसमें विवेकानंद विद्यालय पिंडवाडा, मुख्य बाजार पिंडवाडा ,स्वरूपगंज में सरपंच तथा जनता द्वारा अभिनन्दन किया जाएगा। उसके बाद आबूरोड मे नागरिक अभिनंन्दन के बाद माउंट आबू प्रस्थान करेगी,जहंा रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन अनादरा,कृष्णगंज तथा सिरोडी होते हुए पुन:सिरोही पहुचेंगे।
संयोजक पटेल ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य कन्या भू्रण हत्या के प्रति लोगों को जागृत करना,दहेज तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। ज्ञात रहें इससे पूर्व भी दिलीप पटेल के नेतृत्व में अपने साथियों के साथ उज्जैन सिंहस्थ कार्यक्रम को लेकर देश भर में भ्रमण किया था और जगह जगह बाईक पर जाकर जनता को कार्यक्रम का न्यौते सहित सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया था।
ये करेंगे रैली मे जनता को जागृत
उन्होंने बताया कि इस रैली में स्वयं सहित पूजा रावल, पूजा सिंह भायल, मानसी राठौड, रोहिडा से नेहा,जालोर से प्रियंका राजपुरोहित उर्फ चिंकू, दिशा प्रजापत, मितल वैष्णव, बी.वी मीणा,संगीता माली, रेणु माली, नेहा जानी, दीपक सिंह राठौड, राहुल धिरेन्द्र सिंह बारड,गौरव प्रजापत तथा अवजल बाईक पर जाकर जगह जगह लोगों को प्रेरित करेंगे।
संपादक
हरीश दवे, सिरोही