सिरोही। रावल बाह्मण समाज की होनहार बेटियों ने शुक्रवार को वाहनरैली के जरिए बेटी पढाओ, बेटी बचाओ का संदेश ठेठ गांव व ढाणियों तक पहुंचाया। यहरैली गोईली चौराहा स्थित रावल समाजछात्रावास से रवाना हुई और बारह गांवोंमें भ्रमण किया। करप्सन कंट्रोलआर्गनाइजेशन टीम उडान की वूमेन सेल प्रसिडेंट के नेतृत्व में यह रैली निकली।
सुबह करीब नौ बजे चौदह बालिकाएं वाहन के जरिए हाथों में संदेश त ितयां लेकर सर्वप्रथम सारेण्वर धाम पहुंची। जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। वहां से यह रैली मांडवा गंाव पहुंची, जहां ग्रामीणों को इन बालिकाओं नेबेटी की अहमियत से रुबरु करवाया। ग्रामीणों नेइन बालिकाओं का स्वागत किया और बालिकाओंके समक्ष बाकायदा बेटी पढाओ, बेटी बचाओ की शपथ भी ली।
इसके पश्चात रैली मांडवा से गोइली, पीपलकी, खांबल, पालड़ी, रामपुरा, अणगोरहोते हुए पुन: सिरोही पहुंची। ग्रामीणों नेइन बालिकाओं के प्रयास को सलाम किया औरउनका अभिवादन कर हौंसला भी बढ़ाया। रैलीमें टीम लीडर पूजा रावल पुत्री स्व. जयंतीलालरावल, हिमाल्या रावल, वीणा रावल, इंद्रारावल, साक्षी रावल, मीना रावल, विनीता रावल, पूनम रावल, दुर्गा रावल, हिरल रावल, नैनारावल, हीना रावल, प्रियंका रावल, मानसी रावलव विद्या रावल साथ थीं। इधर इस रैली का रावलसमाज की ओर से भी जगह जगह स्वागत किया गया। करप्सन कंट्रोल आर्गनाइजेशन टीम ने भी इनका स्वागत किया। आर्गनाइजेशन की ओर से इन बालिकाओं का हौंसला बढ़ाया गया।