हमारी ही तरह एक आम इंसान जिसकी कुछ अलग है दोस्ती के मायने, वह संपेरा नहीं है लेकिन सांपों को पकड़कर करता है समाजसेवा। 26 साल का युवा आश्विन मकवाना ने अपने जीवन में एक लक्ष्य रखा था कि वह 1000 सापों को लोगों को काटने और उसके भय से बचाकर समाजसेवा करेगा। पिछले छह सालों से वह इस काम को कर रहा था और आखिरकार उसने यह लक्ष्य मंगलवार को हासिल कर लिया। इसके पास एक घर से फोन आया और इसने जाकर वहां सांप को पकड़कर लोगों को खौफ और काटने से बचा लिया।
आश्विन मकवाना ने 1000सांपों को पिछले छह सालों के दौरान पकड़कर लोगों की जान बचाई है। इस युवा ने कोबरा,नाग, धामन, करैत, अजगर, वाईन स्नेक, वाईपर, रेसल वाईपर, चेकल जैसे विषेलै सांपों को अपने वश में किया है। इसे सांपों से बिल्कुल डर नहीं लगता है। क्योंकि यह सांपों से प्यार करता है और इसे सांपों को वश में करना बखूबी आता है। पहले आश्विन मकवाना के पास फोन आते है। लोग उसके बारे में जानते है कि वह सांपों को वश में कर उन्हें पकड़ लेता है। फिर यह अपने लाव-लश्कर के साथ वहां रवाना हो जाता है।
यह ना सिर्फ सांप को पकड़ लेता है बल्कि उसे यह भी पता है कि कौन सी प्रजाति का सांप कहां कहां छुप सकता हैा। पहले यह सांप की प्रजाति के बारे में पता कर लेता है और उसके बाद उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग तकनीक को अपनाता है। पहले यह सांप को पकड़ लेता है और उसके बाद यह उन्हें बोरी में भर लेता है। आश्विन मकवाना को माउंटआबू में सभी लोग जानते है। वह अपने समाजसेवा को लेकर बेहद समर्पित है। जैसे ही फोन आता है वह तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़ता है।
News Courtesy: Anil Areean, Mount Abu