आज से आगामी दिनो के लिये धर्म स्थल बंद रखने पर बनी सहमती
आबूरोड। कोरोना के बढते मरीजो को देखते हुए उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा ने आबूरोड तहसील परिसर में धर्मगुरुओं बैठक में आगामी 10 दिनों तक तक सभी धार्मिक स्थलों को सार्वजनिक तौर पर बन्द करने का निवेदन करते हुए इस महामारी की रोकथाम क लिए सहयोग मांगा।
बेठक में उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा ने कहा कि मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा सहित सभी धार्मिक स्थलों पर भीड इकठ्ठा नही हो इसका ध्यान रखा जाए। सभी धार्मिक स्थलों पर केवल मौलवी पंडित पादरी ही पूजा अर्चना, नमाज अरदास करें। वही कोई भी धार्मिक सामूहिक आयोजन पर भी रोक लागाने को कहा। साथ ही सभी धर्मगुरुओं व समाज के लोगो को इस महामारी को रोकने के लिए मास्कए सोशल डिस्टनसिंग सहित सरकारी कोविड गाइडलाइंन कि पालना करने के साथ साथ समाज मे भी सभी को जागरूक करने के लिए कहा। बैठक में सभी धर्म गुरुओं ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए प्रशासन का सहयोग करने का आस्वासन दिया। बैठक में तहसीलदार रामस्वरूप जोहर ने सभी धर्म गुरुओं से कहा कि आप सभी कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर समाज के लोगों को जागरूक करें ताकि सभी ज्यादा से ज्यादा वेक्सिनेशन करवाये। बैठक में उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा तहसीलदार रामस्वरूप जोहर उपायुक्त टीडीए सुमन सोनल शहरथाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई सहित सभी धर्मगुरुओं सहित समाज के लोग मौजूद रहे।