लोहे के भाले का फल, सींप, मृदा पात्रों के मिले अवशेष
आबूरोड। चंद्रावती में उत्खनन कार्य के तहत चलते रविवार को लोहे के भाले का फल, सींप, मृदा पात्रों के अवशेष, कांच के टुकड़े आदि मिले है।
उत्खनन प्रभारी केपीसिंह के अनुसार मुख्य किले के समीप स्थित किले नम्बर दो की रक्षा दीवार के अंदर खुदाई की जा रही है। रक्षा दीवार के अंदर एलएल-१९ में उत्खनन के दौरान एक मीटर चौड़ी दीवार मिली है। यह दीवार करीब ३ मीटर की चौड़ाई वाले कक्ष को दर्शाती प्रतीत हो रही है।
शोधार्थी नारायण पालीवाल के अनुसार एमएम-20 में भी इसी तरह की दीवार दिखाई दी है। यह दीवार लगातार आगे की तरफ जा रही है। एमएम-21 में भी उत्खनन कार्य शुरु किया गया है। इस ट्रेंच में मृदा पात्रों के अवशेष व सींप मिली है। इसी तरह किले नम्बर दो के पूर्वी भाग में स्थित ओओ-14 ट्रेंच में 10वीं-11वीं शताब्दी के मकानों के अवशेष मिले है। टे्रंच पी-35 में करीब आठ मीटर गहराई तक खुदाई की गई। उत्खनन के दौरान भाले का अग्र भाग व कांच की चूड़ी के टुकड़े मिले है। उत्खनन स्थल पर स्वाति जैन, अभिषेक जैन, जगदीश, प्रवीण, पूर्वा व राष्ट्रीय संग्रहालय दिल्ली की रीया चटर्जी आदि उत्खनन कार्य में जुटे रहे।