माउण्ट आबू | वन एवं पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी, जलवायु पिरवर्तन, प्राकृतिक, उर्जा, संवर्धन एवं अंतरिक्ष की स्थायी समिति की अध्यक्षा व पूर्व कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे पर माउण्ट आबू में आयी है।
उन्होंने वन एवं पर्यावरण के साथ स्थानीय भाभा एटॉमिक सेन्टर के अधिकारियों के साथ में बैठक ली।
बैठक के बाद में मिडीया से बातचीत करते हुए उन्होंने देश व दुनिया भर में बदल रही मौसम व जलवायु परिवर्तनएराजस्थान महिला आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर के द्वारा दुष्कर्म पिड़िता के संग सेल्फी लेने के विवादएसमते देश व प्रदेश यानि राजस्थान में पाठ्य पुस्तकों में इतिहास के विषय में परिवर्तन एवं उससे ऊबर रहे विवाद पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय व्यक्त की।
सर्वप्रथम तो देश की जलवायु में तेज गति से हो रहे परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से यह समिति देश भर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर रही है ताकि केन्द्र सरकार को एक तत्यात्मक रिर्पोट सम्बंन्धित विषय की दी जा सके। लेकिन उन्होंने इस मामले में प्रदेश की राज्य सरकार को आड़ें हाथों लेते हुए कहा किएशहरी क्षेत्र के विकास का खाका खिचना ही राज्य सरकारों के कार्य नहीं है उन्हें उससे जुड़ें हुए आस पास के वातावरण में आने वाले अथवा उनके प्रभाव से होने वाले दुष्प्रभावों को मददेनजर रखते हुए अपने फैसले लेने पड़ेगें यदि देश के किसान व आम इंसान की बुनियादी आवश्यकताओं के प्रति राज्य की सरकार संवेदनशील है। नहीं तो जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से होने वाले दुष्प्रभावों से हम अछूतें नहीं रह पाएंगें।