आज दिनाँक 26 जनवरी को आबूरोड़ के सेंट एन्सलम विद्यालय में 69 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय प्रचार्य महोदय फादर साइमन व फादर सनो ने परेड के दलों का निरिक्षण कर व ध्वजा रोहण कर किया व सभी एन्सलम परिवार के सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया।
कक्षा दलों ने परेड के बाद ईश वन्दना प्रस्तुत की गई तथा कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर चार चाँद लगा दिए। विद्यालय के प्राचार्य माननीय फादर साइमन ने सभी विद्यालय के विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस का महत्व समझाया व अपने जीवन में सभी सकारात्मक सोच को जगाने का व नकारात्मक विचारों को नष्ट करने का संदेश दिया तथा अपने जीवन व भविष्य को श्रेष्ठ व उज्जवल बनाने को कहा। कार्यक्रम में टेबलो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया व सत्र 2017-18 में खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। प्राचार्य व कुछ छात्रों ने पीटी का भी प्रर्दशन किया। अंत में प्राचार्य फादर साइमन ने सभी कों मिठाई वितरीत कर गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयाँ दी।