सिरोही | जहाँ वीकेंड कर्फ्यू के दौरान माउंट आबू व्यापर संग ने 2 दिन अपने व्यवसाय बंद रख कर सरकार का साथ देने का आवाहन किया था और आज जब सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबित किराना दुकाने खुल सकती थी तो माउंट आबू में जैसे ही किराने की दुकानों खुलने लगी बाज़ार में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई, जहाँ दो दिन बंद रही दुकानों के कारान माना गया की यह दुकाने आज भी बंद रहनी चाहिये लेकिन मीडिया के हस्तक्षेप के पश्चात अंत में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स शहर में वैसे ही लागू की गयी |
सरकार द्वारा कर्फ्यू 3 मई तक इसलिये बढाया गया है की लोग आपस में संपर्क में ना आये और यह कोरोना की फैलती दूसरी लहर थम सके लेकिन आज जिस तरह की भीड़ बाज़ार में उमड़ी व मास्क को सिर्फ ठुड्डी पर अटकाकर घूमते लोगो ने प्रशासन को सक्त फैसले लेने में मजबूर कर दिया है |
आज आबूरोड़ में उपखंड अधिकारी ई. अभिषेक सुराना की अध्यक्षता में व्यापार संघ के साथ हुई बैठक में सर्व सहमती फैसला लिया गया है की कल से आबूरोड में प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 तक जो दुकाने गाइडलाइन्स में अनुमत की गई है जैसे की दूध, सब्जी, किराना, खाद्य, आदि बस वही दुकाने इस समय में खुल सकेगी अतः सुबह 8:00 बजे से पहले कोई दुकान नहीं खुलेगी व दोपहर 2:00 बजे दुकान को वापस बंद करना होगा |
वही पिंडवाडा उपखंड अधिकारी ने भी पिंडवाडा में अनुमत दुकानों का समय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कर दिया है |
माना जा रहा है जिस तरह की भीड़ आज माउंट आबू के बाज़ार में थी उसे देखते हुए हो सकता है माउंट आबू में भी अनुमत दुकाने दोपहर 12:00 बजे तक बंद करा दि जाये |
आप प्रशासन का सहयोग करे और अपनी दुकाने पर भीड न होने दे व जिस तरह पिछले वर्ष दुकानो के सामने गोले आदि किये गेये थे जिससे की लोग आपस में संपर्क में ना ऐसे व्यवस्था सुनिश्चित कर इस महामारी को रोकने में अपना सहयो दे |
– बिना काम बाहर ना निकले
– किसी व्यक्ति के संपर्क में ना आये
– मास्क से मुहँ और नाक दोनों ढके
– बाहर से आने के बाद सबसे पहले हाथ धोये
– बस थोड़ी सी सावधानी व सकारात्मक मनोबल से आप ईस महामारी का सामने करने में योगदान दे |