भाजपा मंडल अध्यक्ष पर विवाद का तूफान अभी थमा भी नहीं है की आबूरोड नगर पालिका अध्यक्ष भी तूफान की चपेट में आ गए हैं दिल्ली चुनाव जीतकर पार्षद बनने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने इन्हें अध्यक्ष बनाने के लिए बिना किसी शर्त के खुलकर अपना सहयोग और समर्थन दिया था वही अध्यक्ष की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है और ना ही अध्यक्ष उन्हें संतुष्ट कर पा रहे हैं केवल एक इन पार्षद कितनी ही नहीं लगभग सभी पार्षदों की यही स्थिति है कि वह अपने वार्ड में चुनाव में मतदाताओं से निर्माण और विकास वह सफाई के नाम पर बड़े-बड़े दावे कर वादे कर चुनाव जीतकर आए हैं लेकिन पालिका अध्यक्ष की कार्यशैली से मैं अपने आप को थका सा महसूस कर रहे हैं यदि वह इस कार्यशैली का विरोध करते हैं तो पार्टी अनुशासनहीनता की कार्रवाई करती है और नहीं करते हैं तो जनता के भारी रोष आक्रोश बताने बाजी का सामना करना पड़ रहा है आख़िर में करें तो क्या करें किसके पास जाए विधायक भाजपा मंडल अध्यक्ष और पालिका अध्यक्ष तो एक हो गए हैं पार्षद कार्यकर्ता पदाधिकारी पर हाल है पदों पर बैठे नेता सत्ता का जमकर दोहन कर रहे हैं |
आबूरोड़ नगर पालिका पार्षद रितेश चोहान ने पालिका की सदस्यता से की इश्तिफे की मांग
Laieq Ahmed | June 9, 2017 |