आबूरोड। देशभर में मनाए जाने वाले सडक सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत पर उपखण्ड अधिकारी आबूपर्वत अरविन्द पोषवाल व डीटीओ मोहम्म्द रफीक खान ने पोस्टर का विमोचन कर सप्ताह की शुरूआत कि। वही टैक्सी युनियन ने यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के साथ मिलकर आबूरोड के चैकपोस्ट सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी पोषवाल ने वाहन चालकों को यातायात के संबंध में जानकारी दी गई एवं उन्हें सडक पर वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। डीटीओ मोहम्मद रफीक खान ने बताया कि सडक पर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधना, मोबाईल पर बात नही करना, दाएं-बाएं मुडने के लिए संकेतो का उपयोग करना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित होने वाली दुर्घटनाओं पर ली जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी एवं उन्हें टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराए। इस अवसर पर यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग ने वाहन चालको को सलाह दी कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाए अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम के पश्चात वाहन रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें कई वाहन सम्मिलित थे। इस अवसर पर आरटीओ चन्द्रवीर सिंह खडीया, टेक्सी यूनियन अध्यक्ष दिलावर खान, हुसैन कायमखानी, राकेश अग्रवाल, हिल्पेश गोयल, रफीक खान, फिरोज खान सहित टेक्सी चालक मोजूद रहे।
सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया
Laieq Ahmed | January 19, 2016 |