माउंट आबू | जो मौसम की मार हो या फिर राजस्थान में तपती धुप हो या फिर राजस्थान के कशमीर माउंट आबू के ठण्डी हवाओ के झोके हो यादि मन में कुछ करने की इच्छा हो तो कोई परेशानी समाने नही टिक पाती है । ऐसे ही एक युवा है जो मन में कुछ करने का जज्बा लेकर चैन्नई से 46 देशो की यात्रा पर निकला है वो भी मोटर साइकिल पर लेकिन यह सिर्फ यात्रा नही
यु तो यात्राये तो बहुत सी होती है जिसमें ठोल के नगाडो की आवाज में गुजती हुई मिलती है लेकिन इस यात्रा में न तो ठोल है न ही नगाडे शोर है तो केवल एक मोटर साइकिल का और उसी के साथ जुडा है युवक द्वारा दिया जाने वाला मैत्री का सन्देश ।
एमबीए करने वाले 22 वर्षीय रोहित सुम्रमंयम अपनी पढाई के बाद एक उददेश्य को लेकर चला है जिसमे वह देश एवं प्रदेश में अन्जाने लोगो के धर मे जाकर रहेगा और सन्देश देना वह सन्देश है युनिवर्सल ब्रदर हुड यानि सार्व भौमिक भाईचारे को बडाना है ।
यात्रा की शुरूआत चैन्नई से की जिसमें तमिलनाडु पाण्डेचेरी केरल कर्नाटका गोवा महाराष्ट मध्यप्रदेश गुजरात के बाद राजस्थान में प्रवेश किया है वे भारत के सभी राज्यो मे जायेगे और उसके बाद युरोप एवं अन्य 46 देशो की यात्रा करेगे और इस यात्रा भाई चारे का सन्देश देगे ।
संपादक
कमलेश प्रजापत, माउंट आबू