18/03/2015 सिरोही, राजस्थान समारोह के तहत आज जिला मुख्यालय पर रन फॉर राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत मशाल दौड़ आयोजित की गई। इसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चों, स्काउट गाइड्स सहित पुलिस, खेल विभाग के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। उपखंड मुख्यालयों पर भी उपखंड अधिकारी के दिशा निर्देशन में आयोजित रन फॉर राजस्थान कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय एकता एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया।
नगरपरिषद के सभापति ताराराम माली, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा व उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने अहिंसा सर्किल से रन फॉर राजस्थान मशाल दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें स्कूली बच्चों ने शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए नागरिकों को राजस्थान दिवस पर्व एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी सी$गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी सैयद ए सैयद, जिला रसद अधिकारी गुल मौहम्मद कुरेशी, दिलीप, उपवन संरक्षक शशि शंकर पाठक, डी टी ओ अचलाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निर्मला विश्नोई, सी एम एच ओ डॉ सुशील कुमार परमार, सी$ओ स्काउट महेश कालावत सहित शिक्षा, चिकित्सा व अन्य विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।
रन फॉर राजस्थान, राजस्थान दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से।
प्रशासन राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां जोर शोर से कर रहा है। जिला व ब्लॉक स्तर पर पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हो चुकी हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने बताया कि राजस्थान समारोह के अन्तर्गत 24 से 30 मार्च तक शहर के मुख्य चौराहों, प्रवेश द्वार, सरकारी भवनों पर लाईटिंग की जायेगी और मुख्य रास्तों पर राजस्थान के नक्शे लगाए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगरपरिषद को सौंपी गई है। 24 से 27 मार्च तक लॉक स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 28 मार्च को नगरपरिषद की ओर से कवि सम्मेलन आयोजित होगा। 29 मार्च को भक्ति संगीत का कार्यक्रम तथा राजस्थान स्थापना दिवस पर 30 मार्च को दशहरा मैदान में रंगारंग राजस्थानी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जायेगी। जिला प्रशासन संभाग स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए झांकी तैयार कर भेजने की व्यवस्था भी कर रहा है।
राजस्थान दिवस समारोह समीक्षा बैठक 25 को।
News Courtesy: Kishan Vaswani