31/10/2014 माउंट आबू, राष्ट्रीय एकता दिवस के रंग में रंगा माउंट आबू |
भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में देश के संरक्षक और संत के रूप में प्रख्यात, लौह पुरूष, देश की एकता को स्थापित करने वाले महान सरदार वल्लभ भार्इ पटेल की 139 वीं जयंती पर आज सिरोही जिले में राष्ट्रीय एकता व अखंडता के संदेश देने वाले जागृतिपरक प्रेरणास्पद कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रम में विद्यालय एवं ग्राम वासियों ने हर्सौल्लास से इस कर्यकतम में अपनी भागीदारी दी |
पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में भी इस कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका पुस्तकालय पर आयोजित हुआ जिसमें घ्वजारोहण के साथ राष्टीय एकता की शपथ दिलार्इ गर्इ और शहर के तिब्ब्ती माकेट से नक्की लेक, मुख्य बाजार में एकता दौड का आयोजन हुआ जिसमें स्कूली बच्चो ने भाग लिया वही इस कार्यक्रम में सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।
News Courtesy : Kamlesh Prajapat
Edited by : Sanjay