आबूरोड, 15 अगस्त। सेंट जाॅन्स सीनियर सैकंडरी स्कूल में 71वें स्वतन्त्रता दिवस एवम श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या उमाश्याम ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान के साथ सभी ने तिरंगे को बेगपाइपर बेंड की धुन के साथ सलामी दी, जिसमें स्पेशल मेहमान बच्चे भारत माता, लालबहादुर शास्त्री, जवाहरलाल नेहरू, झांसी की रानी, राम प्रसाद बिस्मिल, दादाभाई नारोजी, बाल गंगाधर तिलक, गांधी जी, भगत सिंह, सुभाष चंद बोस, लाला लाजपत राय की वेशभूषा धर कर आए, प्राचार्या ने अपने संदेश में छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के प्रति अपनी आस्था, दायित्व एवं प्रतिज्ञा को दुहराया तथा राष्ट्र के लिए अपनी सेवा, त्याग, बलिदान के लिए सदैव अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया ।
/>
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित ज्ञान वर्द्धक एवं देशभक्ति को बढ़ाने वाले कार्यक्रम यथा देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक, समुह नृत्य आदि का भी आयोजन किया गया, साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की परम्परागत रूप से पूजा-अर्चना की तत्पश्चात श्रीकृष्णजी के संदर्भ में नृत्य, गीत व नाटिकाओं के विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा श्रीकृष्णजी के जीवन के विविध पक्षों को उभारा गया; बाल, किशोर, युवा व प्रौढ़ श्रीकृष्ण की झलक, उनकी विशेषताओं सहित देखने को मिली, जिससे पूरा विद्यालय आनन्दित हो उठा ।
निदेशक के. ए. श्याम कुमार व प्राचार्या उमाश्याम जी ने सबको श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए उनके संदेशों को अमल में लाने हेतु प्रेरित किया । तत्पश्चात् स्वतन्त्रता दिवस एवम जन्माष्टमी पर्व का यह भव्य समारोह मिष्ठान्न वितरणोपरांत संपन्नता को प्राप्त हुआ ।