माउन्ट आबू के मास्टर प्लान और निर्माण समस्याओं के समाधान हो जाने पर सांसद देवजी का नागरिक अभिनन्दन


| November 24, 2015 |  

मास्टर प्लान के बाद माउन्ट आबू का कम्पाउन्डींग का राजपत्र जारी होने के बाद अब 2010 के नियम भी माउन्ट आबू मे लागू।
माउन्ट आबू – सिरोही जालौर के सांसद देवजी भाई पटेल ने कहा है कि माउन्ट आबू का मास्टर प्लान पारीत कराकर हमने माउन्ट आबू के विकास की पहली नीव रखी है। उन्होने ऐलान किया कि हमारी सफलता मास्टर प्लान तक ही नहीं थी बल्कि माउन्ट आबू की जनता जो निर्माणों के लिये 21 साल का वनवास झेल रही थी उसे हमने आज पूरा किया है।

उन्होने कहा कि 6 नवम्बर को राजस्थान सरकार ने भारत सरकार से सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बाद जो मास्टर प्लान की स्वीकृति दी उस पर अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया था और इस राजपत्र जारी होने के बाद भी माउन्ट आबू की जनता में कई संदेह थे जिसे उन्होने राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से पूरा कराकर आबू की जनता को राहत दी है। यह आबू की जनता का ही स्नेह व प्यार है कि वे सफल हो पाए। वे आज माउन्ट आबू में रामलीला मंच पर उनके नागरिक अभिनन्दन समारोह में आबू की जनता को सम्बोघित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि 19 नवम्बर को राजस्थान सरकार ने माउन्ट आबू में पिछले कई सालों में हुए अवैध निर्माणों को कम्पाउन्डींग करने का फेसला लेते हुए राजपत्र जारी किया वहीं अब माउन्ट आबू में उपविधि नियम 2010 के तहत जनता को 2 मंजिल तक की स्वीकृति दी जा सकेगी। इसके बाद यह पूरा अध्याय अन्तिम रूप ले चुका है और जनता को माउन्ट आबू की नगरपालिका ही स्वीृकति दे सकेगी क्योंकि माउन्ट आबू में निर्माण कार्यो को लेकर अब पांबदी जैसी कोई चीज नही रह गई है। उन्होने कहा कि यह जीत यहां के पिण्डवाडा आबू विधायक समाराम गिरासिया और आबू के सामाजिक कार्यकर्ताओं पार्टी के प्रतिनिधियों के प्रयास का फल है कि हम सफल हो पाए है।

आबू की जनता को याद दिलाते हुए उन्होने कहा कि हमने ठीक एक साल पहले इस मंच से माउन्ट आबू के मास्टर प्लान को पारीत कराने का वादा किया था। हमने इस मुददे को देश की ससंद में उठाने के साथ कई मोर्चे पर लडाईया लडी और आखिरकार जीत माउन्ट आबू की जनता की जीत हुई। उन्होने कहा कि इसी अथक प्रयास का नतीजा रहा जिसकी वजह से मास्टर प्लान हमारी घोषणा के एक साल के अन्दर ही पारीत हो गया। क्योंकि

माउन्ट आबू का नगरपालिका मण्डल भाजपा का बनने के बाद एक साल में अभी 4 दिन बाकी है। पटले ने माउन्ट आबू में विकास के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि माउन्ट आबू राजस्थान का कशमीर है और इसका यथोचित विकास करके ही हम दम लेंगे। माउन्ट आबू के जन प्रतिनिधि होने के नाते इस क्षेत्र के विकास के लिये हम हर मुमकिन कौशिश करते रहेंगे। उन्होने कहा 1994 में माउन्ट आबू की रोक की शुरूआत हुई थी इसे हटाते हटाते 21 साल लग गये अब यह मास्टर प्लान माउन्ट आबू के हित का मास्टर प्लान है और इसमें कोई भी कमी लगती है तो राज्य सरकार को उसका निस्तारण करने के पूर्ण अधिकार दिये है। अगर कोई जमीन ग्रीन बेल्ट में दर्शा दी गई हो और उसमें मकान भी बना हुआ हो तो उस व्यक्ति को उस मकान में रहने के सभी आवासीय अधिकार है और अब वे माउन्ट आबू के इस मसले में कोई समस्या नही आने देंगे।

dev-ji-bhai-patel-mount-abu-visit-master-plan

पिण्डवाडा आबू के विधायक समाराम गिरासियाके अभिनन्दन के बाद उन्होने जनता का आभार जताते हुए कहा कि माउन्ट आबू के मास्टर प्लान में जहां देवजी भाई पटेल ने संसद तक और भारत सरकार तक इस मुददे को सुलझाया वहीं उनके साथ वे राजस्थान की मुख्यमंत्री तक इस मुददे को ले जाकर इसका निराकरण करवाया है। अब माउन्ट आबू की जनता को पूर्ण राहत हमल सकेगी। नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने इस अवसर पर सांसद देवजी भाई पटेल, विधायक समाराम गिरासिया, भाजपा जिला अध्यक्ष लूम्बाराम चैधरी सहित सभी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पालिका मण्डल ने इसमें पूर्ण सहयोग दिया है तभी हम इस यज्ञ में सफल हो पाए है। उन्होने कहा कि वे वसुन्धरा राजे के भी आभारी है जिन्होने माउन्ट आबू के मास्टर प्लान को तो पास कराया ही वहीं कम्पाउन्डींग और 2010 के नियमो को लागू कर जनता को बहुत बडी राहत दी है।

इस अवसर पर रेवदर विधायक जग्सीराम कोली, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी, जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष हेमन्त पुरोहित, जिलाध्यक्ष लूम्बाराम, जिला भाजपा महामंत्री बाबू भाई पटेल, राजस्थान भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष एवं विधायक कैलाश चैधरी, भाजपा नेता सुरेश कोठारी, नरेश अग्रवाल, सिरोही के सभापति माली, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला महिला मोर्चा की पूर्व सुशीला जैन, नगरपालिका उपाध्यक्ष अर्चना दवे, पार्षद सुनील आचार्य, मांगीलाल काबरा, राधा राणा, भगवानाराम, कस्तूरी देवी, मुकेा अ्रग्रवाल, जूझाराम राणा, सुश्री मंजू और सिरोही जिले के सभी नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष शहरी व ग्रामीण एवं भाजपा के पदाधिकारी मौजुद थे। इस अवसर पर दिनेश बंसल, सोम सिंह, जी के दास, इस्माईल, प्रभा थिंगर, अशोक सिंह, सोहनलाल टेलर, प्रज्ञा चैरासिया, राकेश अग्रवाल, देवेन्द्र जानी, देवेन्द्र भंडारी, प्रवीण सिंह परमार, नाथू सिंह बोराणा, राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह परमार, रमणलाल टेलर सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने सभी अतिथियों का अभिन्नदन व स्वागत किया। अतं में नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ईश्वरचंद डांगा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंहल, मांगीलाल काबरा ने किया।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa