पालनहार योजना में गरीबों के प्रति सरकार की नकारात्मक सोच-लोढा
पूर्व विधायक संयम लोढा ने राज्य की वसुन्धरा सरकार पर आरोप लगाया की निरासरीत बच्चो के लिऐ संचालित पालनहार योजनाओ का भुगतान नही करके उनका जीवन खराब करने का काम कर रही है। उन्होने कहां कि पैसे के अभाव मे उनको पालने वाले परिजनो को परेशानी उठानी पड रही है वही बच्चो को पढने के लिऐ आवश्यक पाठ्य साम्रगी खरीद मे संकट उठाना पड रहा है।
पूर्व विधायक ने जिले के पांचो पंचायत समितियो मे जुलाई 2015 से करीबन 17 सौ परिवार पालनहार योजना से जुडे होने की जानकारी देते हुऐ बताया कि इस योजना मे लाभंवित होने वाले बच्चे को पालने वाले व्यक्ति को प्रतिमाह 1000 की राशि प्रत्येक बच्चे के हिसाब से सहायता दी जाती है। जिसका राज्य सरकार द्वारा बजट जारी नही करने से लाभांवित होने वाले परिवार को आथिक परेशानी झेलनी पड रही है।
लोढा ने आरोप लगाया कि राज्य की वसुन्धरा सरकार ने व्यक्तिगत लाभ की योजनाओ का पुरी तरह से भट्टा बेठा दिया है, तो वही इनके पात् लोग दर-दर भटकने को मजबुर हो रहे है।लोढा ने सिरोही जिले मे व्यक्तिगत लाभ की योजनाओ को लेकर आ रही समस्याओ को निराकरण के लिऐ राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन शे_ी से दुरभाष पर बातचित की है। उन्होने शेठी को बताया कि सिरोही जिला पिछडा एवं शैक्षिक रूप से कमजोर है ऐसे मे पालनहार योजना का आठ माह तक भुगतान नही करना सरकार की गरिबो के प्रति नकारात्मक सोच उजागर करती है। पूर्व विधायक ने तुरन्त भुगतान करने का आग्रह किया है।
संपादक
हरीश दवे, सिरोही