एस.डी.एम अरविन्द शर्मा द्वारा बढ़ते कोरोना को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो की बैठक


| January 7, 2022 |  

आबूरोड। उपखण्ड अधिकारी अरविन्द शर्मा ने उपखण्ड कार्यालय मे ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो की बैठक लेकर आपदा प्रबन्धन के तहत कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के सम्बन्ध मे उपस्थिति अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देष दिये। कोविड 19 की गाईड लाईन की पालना नही किये जाने पर आमजन को समझाइस के साथ-साथ सख्ती के साथ शास्ति करने हेतु तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियो को निर्देष प्रदान किये। साथ ही चालान किये गये फ ाईन की सुचना प्रतिदिन उपखण्ड कार्यालय मे भिजवाने हेतु निर्देष दिये इसी क्रम जिन जगह पर कोरोना पॉजिटीव केस आ रहे है।

जहॅा माईको कन्टेनमेन्ट जोन धोषित कर निषेघाज्ञा जारी की गई है। उन स्थानो पर बीट कोन्सटेबल, पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारियो तथा निगरानी समिति के सदस्यो के माध्यम से निगरानी रखने हेतु निर्देष प्रदान किये। बैठक मे वेक्सीनेशन की समीक्षा कर चनार सेक्टर बैक्सीनेशन की कम प्रगति को देखते हुए चनार पीएचसी प्रभारी को वेक्सीनेशन बढाने हेतु निर्देष दिये। इसी प्रकार 15 से अधिक उम्र वाले विर्धाथियो का वेक्सीनेशन करवाने हेतु बीसीएएमओ को निर्देंष प्रदान किये एवं सीबीईओ को निर्देष प्रदान किये कि नामांकन के अनुरूप शत प्रतिशत वेक्सीनेशन करवाया जाए एवं पालना से अवगत करावे।

उपखण्ड अधिकारी ने वासडा, छापरी एव रेल्वे स्टेषन पर कन्टोल रूम को सक्रिय करने हेतु निर्देष प्रदान किये। साथ ही षनिवार एवं रविवार को मेगा वेक्सीनेषन षिविर आयोजन करने हेतु निर्देष प्रदान किये जिसमे कलस्टर अनुसार ब्ॅलाक स्तरीय अधिकारियो को अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण कर वेक्सीनेशन करवाने एवं इसकी सुचना भिजवाने हेतु निर्देष प्रदान किये। बैठक मे विकास अधिकारी प्रदीप मायला, तहसीलदार दिनेश कुमार साहु, थानाधिकारी शहर सरोज बैरवा सदर थानाधिकारी बलभद्रदेव सिंह आरटीओ इस्पेकटर पारस कुमार, सीबीईओ भोपालराम पुरोहित, सीडीपीओ अलका विशनोई, बीएएसओ महेन्द्र सिंह समेत अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa