माउंट आबू । जैसा कि सभी को उम्मीद थी के अनलॉक के पश्चात माउंट आबू में बंपर सीजन में फिर रौनक पहुंचेगी और वैसा ही हुआ, बंपर सीजन के पहले दिन 17 तारीख लगभग 24 घंटे के अंदर 3887 वाहन कुल माउंट आबू में आए जिससे कि नगरपालिका को नाके से 493030 रुपए की आय हुई वहीं लोगों में मास्क ना पहनने की चीज देखी गई है हालांकि पुलिस प्रशासन सख्ती से हर व्यवस्था को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है जो काबिले तारीफ है तो यही हमारी भी जिम्मेदारी बनती है की दुकानदार और रेस्टोरेंट में पर्यटक को यह सुनिश्चित करें कि वह मास्क पहने |
पर्यटक भी घूमने फिरने की खुशी में मास्क पहनना भूल जाता है तो वहीं कहीं ना कहीं हमें यह कोशिश करनी होगी कि उन्हें इशारा करके मास्क पहनने के लिए कहा जाए जिससे कि कम से कम कोरोना से बचाव की पहली गाइडलाइन की पालना की जा सके एक बार फिर तारीफ करनी होगी पुलिस एवं प्रशासन की जिस तरीके से वह व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं बहुत ही अच्छा है चप्पे-चप्पे पर जवान खड़े हैं जो ट्राफिक को भी नियंत्रित कर रहे हैं साथ ही वह व्यवस्थाओं को भी संभाल रहे हैं जिससे कि ट्रैफिक की वजह से जो रास्ता जाम होता था वह अब नहीं हो रहा है।