धमकी के चलते स्टेशन सहित समिप के क्षेत्रो में रही चोकसी
आबूरोड। आबूरोड रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे फोन के बाद सुरक्षा एंजेसीयो द्वारा जांच के चलते रविवार को डॉग स्कवॉयड का दल आबूरोड पहुंचा। विभिन्न ट्रेनों की जांच की। प्लेटफार्म व आसपास के क्षेत्र की गहना से जांच की गई। वही स्टेशन परिसर को पूरी तरह से पुलिस द्वारा अपने घेरे मे रखा गया। हर आने जाने वाले यात्रियो की जांच के बाद ही बहार व अन्दर आने दिया गया।
शनिवार की देर सांय अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्थानिय नागरिक के मोबाइल पर आबूरोड रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद से स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। रेलवे पुलिस सहित राज पुलिस रात भर जांच में जुटे रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार देर रात को डॉग स्कवायॅड दल आबूरोड पहुंचा। बरेली-भुज से आबूरोड पहुंचे डॉग स्कवॉयड की मदद से ट्रेनों की तलाशी ली गई। साथ ही प्लेटफार्म, रेलवे ट्रेक समेत आसपास के क्षेत्र का गहनता से जांचा गया। वही पुरे रेलवे स्टेशन सहित रनिंग रूम, रेलवे फाटक, रेलवे पुल, रेलवे कासॅलोनी सहित अन्य क्षेत्रो मे पुलिस अधिकारीयो द्वारा बनाये गये दलो ने जांच कर हर आने जाने वाले को जांच कर आगे जाने दिया गया। स्टेशन पर शनिवार रात्री से लेकर रविवार कि देर सांय तक स्अेशन परिसर पुलिस छावनी मे नजर आया।
यात्रियो कां हुई परेसानी
धमकी भरे फोन के बाद जेसे ही जिला पुलिस सहित रेलवे पुलिस ने आबूरोड रेलवे स्टेशन को अपने घेरे मे लिया वही स्टेशन पर मोजूद यात्रियो के होस ऊड गये सभी एकाएक पुलिस कि इतनी गडी तादाद को देखकर घबरा गये। सुरक्षा दलो ने यात्रियो के सामनो सहित उनकी भी जांच प्रारम्भ कि। पूरी रात यात्रियो को जांच से होकर गुजरना पडा वही रविवार कि देर रात्री को आये डाग स्कवायड के आतेही फिर से जांच शुरू हो गई। कई बार यात्रियो ने इसका विरोध भी किया लेकिन पुलिस के अधिकारीयो द्वारा उनको समझाईस कर जांच मे सहयोग देने पर राजी किया गया। रविवार को दिनभर यात्रियो को जांच के कारण काफी परेसानी का सामना करना पडा।
पांच वर्ष पहले भी मिली थी धमकी
आबूरोड रेलवे स्टेशन पर यह पहली बार धमकी भरा फोन नही आया है, इससे पहले पांच वर्ष पूर्व भी पुलिस को एक गुमनाम पत्र के माध्यम से रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानो को ऊढ़ाने की धमकी मिली थी तब भी पुलिस ने ऐसे ही सुरक्षा के इंतजाम किये थ।