नक्की बाजार दूसरे दिन भी बंद । शहर के कुछ अन्य दुकानदारों ने अपनी प्रतिष्ठानो को बंद कर दिया समर्थन। हॉकर्स व् स्ट्रीट वेंडर को हटाने की है मांग ।
सिरोही जिले के माउंट आबू के विभिन्न स्थानों पर नोंस्ट्रीट ज़ोन बनाने एवम् शहर के मुख़्य मार्गों पर सड़क किनारे अपना व्यवसाय करने वाले हॉकर्स व् स्ट्रीट वेंडर क रूप में अपना व्यवसाय करने वालो का नक्की बाजार संघ विरोध् कर रहा है। इसी विरोध् के चलते सोमवार के बाद मंगलवार को भी विरोध स्वरुप नक्की व्यापार संघ की ओर से अपनी दुकाने बंद कर विरोध् प्रदर्शित किया गया ।
बंद के आवंहन के चलते नक्की लेक का पूरा बाजार दूसरे दिन भी बंद रहा वही माउंट आबू में हॉकर्स व् स्ट्रीट वेडर की समस्या के चलते आज दूसरे दिन माउंट आबू के विभिन्न संगठनो ने भी बंद का खुले तौर पर समर्थन दिया और अर्बृदा सर्किल पर स्थित व्यापारीयो ने भी बंद को समर्थन दिया साथ ही चाचा म्यूजियम चैराहा एवं शहर के कई अन्य इलाको में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है । वही पर हॉकर्स व् स्ट्रीट वेंडर्स की ओर से व्यवसाय शुरू कर दिया गया है, इससे अव्यवस्थाएं फैल रही हैं। उन्होंने बताया कि संघ के विरोध पर प्रशासन की ओर से स्ट्रीट वेंडरों को नक्की झील बाजार परिसर से हटाया दिया था। लेकिन शहर के गौरव पथ पर फिर से व्यवसाय करने शुरू हो गया जिसका विरोध व्यापार संघ कर रहा है । वही आज पूरे शहर की बात करे तो इक्का दुक्का दुकानो को छौडकर सभी बाजार बंद नजर आ रहे है। वही इस बंद के चलते माउंट आबू आने वाला पर्यटक भी परेशान नजर आ रहा है । ऐसे में व्यापार संघ की मांग है जब तक हॉकर्स व् स्ट्रीट वेडर को नही हटाया जाता है तब तक बाजार बंद रहेगा।
इसी सन्दर्भ में उप खंड आधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने पत्रकारो से बात करते हुए बताया की वे सभी पक्षो की बात को सुन रहे है। लेकिन वे आज व् तुरंत ही इस समस्या का हल नहीं निकाल सकते। सभी से बात करके वे जल्द ही कुछ करेंगे।
इस विषय पर आबू टाइम्स द्वारा लोगो से इस समस्या का हल जान्ने के लिए ऑनलाइन विचार विमर्श किया गया था, जिसके पश्चात आबू वासियों ने कुछ यु सुझाव दिये :-
१) हॉकर्स व् स्ट्रीट वेडर को तिबेतन बाज़ार के सामने जगह दी जाये
२) नगर पालिका द्वारा रहॉकर्स व् स्ट्रीट वेडर के लिए कड़े नियम बनाये जाये, जिनका पालन करना अनिवार्य हो
३) आबू में नये पर्यटन स्थल बनाये जाये और रहॉकर्स व् स्ट्रीट वेडर को वहा जगह दी जाये
४) आबू में उदयपुर में स्तापिथ सुखाडिया सर्किल की तरह एक सर्किल बनाये जाये जहा रहॉकर्स व् स्ट्रीट वेडर को व्यापार करने का पूरा हक हो
५) नगर पालिका रहॉकर्स व् स्ट्रीट वेडर से मासिक कर वसूल कर उन्हें अपने व्यापार सुचारू रूप से जरी रखने दे
६) दोनों गुट खुल के सामने आये और इस मुद्दे के पीछे छिपे हुए मकसद को उजागर करे
News Courtesy: Kishan Vaswani