बोल भम, आबू पर्वत के संत सरोवर मंदिर में भगवान सोमनाथ नाथ का रूद्र अभिषेक कर आबू वासियों ने की सावन के दुसरे सोमवार की भगवान भोलेनाथ की पूजा, सावन माह में भक्त भोले बाबा की भक्ति में लिन्न नज़र आते है, हर एक भक्त का अपना अंदाज़ होता है, कोई पुरे माह बाल न कटवाकर कर बाबा को पूजते है, कोई उपवास कर बाबा की पूजा करते है |
आबू को भगवान का निवासस्थान माना गया है, माना जाता है आज भी ऋषि मुनि अरावली पर्वतो के जंगलो में तप करते है, हाली में हुए जल सेलाब से आबू का जीवन अस्त व्यस्त हो गया न जाने कितने पेड़ गिरे, चट्टानें गिरी, रास्ते टूटे लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई, आबू की माया अपरम्पार है, यहा आकर लोग खुद को धन्य मानते है |
PC: Manviraj, Written By: AT Admin