आज शाम को समेलाराम (पुत्र), धर्माजी देवासी ,रेबारीवास सिरोही के भेड़ के बाड़े में आवारो कुत्तो ने घुस कर 18 भेड़ के बच्चों को मार डाला और आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को काट कर घायल किया है मेने उपखण्ड अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई को फोन किया जिस पर उन्होंने पशु चिकित्सक डॉकटरो की टीम भेजी और घायल भेड़ के बच्चों को इलाज किया मोके पर प्रकाश बी माली और केसर सिंह गोहिल ने पहुचकर देवासी परिवार को मिलकर सांत्वना दी और जिला प्रशासन दारा मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलवाया ।
NC: Prakash B Mali