माउंट आबू, १२ मार्च, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिवरात्रि महापर्व मेले के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर में एक विशाल व ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल हुई शिवदर्शन एक्सप्रेस टे्रन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा को पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ईश्वर चंद डागा, ब्रह्माकुमारी संगठन के यूरोपीय सेवाकेंद्र निदेशिका बी. के. जयंती, ग्लोबल अस्पताल वरिष्ठ परिचारिका बी. के. रूपा उपाध्याय आदि ने हरी झंडी देकर रवानगी दी।
शोभायात्रा में कलश धारण किए कन्याएं, मोटरसाईकिलों पर शिवध्वज लिए युवक, आध्यात्मिक प्रदर्शनी से सुसज्जित शिवदर्शन एक्सप्रेस ट्रेन, उसके पीछे यात्रा में शामिल हाथों में लिए विश्व शान्ति व मानवीय एकता का संदेश देने वाले बैनर, पट्टिकाओं को विशाल जनसमूह लेकर चल रहा था।
इन स्थानों से गुजरी रैली
ब्रह्माकुमारी संगठन द्वारा निकाली गई शिवदर्शन एक्सप्रेस भव्य आध्यात्मिक रैली पेट्रोलपंप से आरंभ हुई। जो बसस्टेंड, रोटरी सर्कल, चाचा म्युजियम चौंक, सीआरपीएफ परिसर, नेहरू सर्कल, उपखंड कार्यालय, नक्की मार्केट, अंबेडकर सर्कल से होते पोलोग्राउंड में लगाए गए मेले में पहुंची।
शोभायात्रा देखने को उमड़ा जनसमूह
शोभायात्रा शहर में जहां से भी गुजरती गई, वहीं सडक़ के दोनों किनारों, आवासीय, वाणिज्यिक भवनों की छत्तों, बालकोनियों, बरामदों व गैलरियों से उत्सुकतापूर्वक जनसैलाव देखने के लिए खड़ा रहा। यात्रा पर पुष्पवर्षा करता रहा। आध्यात्मिक प्रदर्शनी लिये ट्रेन माउंट आबू में पहली बार देखने पर यात्रा के लिए लोगों का आकर्षण बढ़ गया।
चर्चा का विषय बनी रही शोभायात्रा
शोभायात्रा का बड़ी संख्या में जगह-जगह नागरिकों ने यात्रियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत, फल वितरित कर उन पर पुष्प बरसाए। शोभायात्रा नागरिकों व पर्यटकों में चर्चा का विषय बनी रही। लोगों का कहना था कि पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में इस तरह की भव्य होते हुए शालीन शोभायात्रा पहली बार देखी गई।
इन्होंने किया स्वागत
शोभायात्रा का पोलोग्राउंड प्रवेशद्वार पर पालिका मंडल की ओर से पालिका अध्यक्ष थिंगर, उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना दवे, आयुक्त दिलीप माथुर के नेतृत्व में पार्षदगणों ने फूल मालाएं व पुष्प वर्षा की। इससे पूर्व बसस्टेंड पर शिवसेना, रोटरी सर्कल पर भाजपा नगर मंडल, चाचा म्युजियम चौंक पर लघु व्यापार संघ, आंतरिक सुरक्षा अकादमी प्रवेशद्वार पर सीआरपीएफ, नेहरू सर्कल पर नगर कांग्रेस कमेटी, उपखंड कार्यालय पर सदर बाजार व्यापार संघ, स्थानीय जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज, एम.के. चौक पर नक्की व्यापार संघ, नक्की बाजार में टेक्सी युनियन अध्यक्ष मांगीलाल काबरा, नक्की चौक पर भाजयुमो, होटल अशोका पर बृजेश अग्रवाल समेत विभिन्न संगठनों, निजि तौर पर लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।