शिवसेना ने यहां पार्टी को मजबूत बनाने का दायित्व उत्तम अग्रवाल को सौंपा है। उत्तम अग्रवाल ऑल इंडिया चार्ट्ड एकाउंटेंट के अध्यक्ष रह चुके हैं और इस फील्ड में उनकी एक अलग पहचान है। शिवसेना के जिला स्तरीय सम्मेलन बुधवार को माउंटआबू में चुंगी नाके से शिव सेना का विशाल जुलुस निकाला गया जिसे शिव सेना का राजस्थान गुजरात के बोर्डर का पहला शक्ति पद्रर्शन कहा जा सकता है। इस मौके पर राजस्थान के शिव सेना प्रमुख जिन्हे अग्रवाल ने राजस्थान का जिम्मा सौपा है वे विशेष पदाधिकारियो के साथ इस सम्मेलन में भाग लेने पहूचे और पहली बार माउन्ट आबू में शिव सेना की बडी सेना देखी गई।
ओम चैधरी, शिव सेना प्रदेश प्रमुखं
शिवसेना अब राजस्थान में भी पांव जमाना चाहती है। शिवसेना ने इसकी कमान उत्तम अग्रवाल को सौंपी है जो ऑल इंडिया चार्ट्ड एकाउंटेंट के अध्यक्ष रह चुके हैं। उत्तम अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि देश में बढ़ते आतंक से मुकाबला करने के लिए शिवसेना का राजस्थान सहित पूरे देश में मजबूत होना जरूरी है।
शिवसेना का पहला जिला सम्मेलन माउंटआबू मे हुआ जिसमें ओम चैधरी को राजस्थान प्रदेश प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई। उत्तम अग्रवाल पूरी पार्टी के गठन के लिए तन-मन से काम कर रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के पूरी संगठन में बदलाव ला दिया है । शिवसेना अब राज्य में एक सक्रिय पार्टी के तौर पर दिखने लगी है। पार्टी के गठन के साथ ही उत्तम अग्रवाल ने इस बात का ऐलान किया कि राज्य में हिंदू एकता और हिंदू सदभाव की कमी है इसलिए शिवसेना का राज्य के साथ देश में भी मजबूत और सबल होना जरुरी है। उन्होंने कहा कि शिवसेना इकलौती ऐसी पार्टी है जो देश में शांति लाने के साथ आतंकवाद से निपटने में सक्षम है।