ऐ काली कमली वाले तेरा प्यार मांगा है……
आबूरोड। श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा आयोजित भजन संध्या देर रात तक भजन कलाकारो ने बांधा समा । प्रख्यात भजन कलाकारो ने एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत कर पण्डाल को भक्तिमय किया। छप्पन भोग का हुआ आयोजन। श्याम बाबा का आलौकिक श्रंगार ने सभी को किया मंत्र मुगध। अखण्ड ज्योति के साथ बाबा का भव्य दरबार सजाया।
श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा श्री श्याम बाबा की तीसरी जयंति के उपलक्ष मे विशाल भजन संध्या का आयोजन श्री अग्रेसन चौक मे किया गया। भजन संध्या कि शुरूआत जयपुर से आए भजन कलाकार मनीष गर्ग ने श्री श्याम वंदना सज धज कर बैठयो, सांवरिये यौ बैठो मुस्कावे…। प्रस्तुत किया, उसके बाद गणपती व हनुमान वंदना प्रस्तुत करते हुये प्रोगाम का आगाज किया। जयपुर से आये भजन कलाकार गर्ग ने चंग पर फागुन गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। उसके बाद भजन प्रस्तुत करते हुये मेरा आपकी कृपा से सारा काम हो गया है…। कण कण मे बास है जिसका, तिहँुलोक पे राज है उसका…। भजन प्रस्तुत किया, जयपुर के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार मुकेश बागडा ने भजन की शुरूआत जब से देखा तुझे न जाने किया हो गया, खाटू वाले श्याम मै तेरा हो गया…।
श्रद्धालुओ की फरमाईश पर बागडा ने खाटू वाले बाबा श्याम पर, भगत के वश मे है भगवान, कर दे बैढा पार श्याम…। भजन प्रस्तुत कर पण्डाल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद महिला भजन कलाकारा किरण शर्मा ने बाबा श्याम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बाबा की जीवनी को भजनो के रूप मे भक्तो के सामने प्रस्तुत किया। नजर न लागे तोने ओ खाटू वाले श्याम…… । मेरे सर पे रख दो बाबा दोनो हाथ, देना हो तो देदो जन्म जन्म का साथ……। सांवरा जब मेरे साथ है,क्या कोई मेरा बिगाडे भला…। भजन प्रस्तुत किये। जयपुर से आई भजन कलाकारा किरण शर्मा ने ना धन दौलत ना कोई उपहार मांगा है, ऐ काली कमली वाले तेरा प्यार मांगा है…। जहां विराजे राधा रानी अलबेली सरकार है…। भक्तो की फरमाईश पर मुकेश बागडा ने श्याम बाबा के दरबार मे थाली भरकर लायो खिचडो उसमे घी की वाटकी, जीमो म्हारो श्याम जी, जीमावे बेटी जानकी…। जहाँ मै शोर ऐसा, नही कोई श्याम जैसा, जहाँ के मालिक है यह…।
बढे ही चाव से हमने हमारा घर सजाया, तेरे आने की खुशियो मे तेरा किर्तन कराया …। भजन प्रस्तुत कर पूरे पंडाल को नाचने पर मजबूर कर दिया। भजन संघ्या की शुरूआत मे श्री श्याम मित्र मण्डल के अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता ने मित्र मण्डल की ओर से सभी कलाकारो व भजन संध्या मे सहयोग करने वालो का मालापर्ण कर स्वागत किया। भजन संध्या के अंत मे बाबा श्याम की महा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। देर रात्री तक चले इस विराट भजन संध्या मे भक्तो ने खूब आन्न्द लिया। कार्यक्रम कि व्यवस्था श्री श्याम मित्र मण्डल के सदस्यो ने संभाली।
छप्पन भोग व आलौकिक श्रंगार हुआ
तृतीय विराट भजन संध्या पर श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार का आयोजन किया गया जिसमे श्री श्याम बाबा का आलौकिक श्रंगार, अखण्ड ज्योति व छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इसमे सभी भक्तो ने बाबा की अखण्ड ज्योति मे आहुतु दी व आलौकिक श्रंगार के दर्शन कर छप्पन भोग रूपी प्रसाद ग्रहण किया।