सिरोही जिले में रात भर अच्छी बारिस हुई और पिछले 3 दिन से लगातार बारिस हो रही है जिसके कारण सिरोही के मुख्य पानी के इस स्रोत अन्गोर बाँध ,धानता,कमेरी और कालकाजी में पानी अछि आवक हुई है इस प्रकार है
1 अन्गोर 22.5 फिट का है 15 फिट
2 कमेरी 17 फिट का है 13 फिट
3 धानता 31 फिट का है 15.6 फिट
4 ओड़ा फिट का है 15.6
कालकाजी में छोटा तालाब मानसरोवर ओवर फ्लो और अब काळकाजी में अच्छी आवक चालु है
माउंट आबू में नक्की झील पर चादर चलने की खबर है वही आबू रोड में कुल 28 इंच बारिश की खबर है, भारी बारिश के चलते आबू रोड व माउंट आबू की विभिन्न स्कूल बंद रहे, 4 लाइन हाइवे में चट्टानों के गिरने से टोल टेक्स चुकाने वाला यात्री भारी परेशानी का सामना कर रहे है, सियाणा नदी 10 सालो बाद इतनी विकराल रूप से चलती हुई, सिरोही जिला सावन में कुछ यु भीग रहा है मानो इंद्र देव को आबू की वादिया भा गई हो और वह यही बस गये है |