जिला कलेक्टर ने पिंडवाड़ा पंचायत समिति सभाभवन में बैठक ली


| September 17, 2015 |  

अनुसूचित जनजाति व परम्परागत वन निवासियों के लंबित प्रकरणों को दिसंबर तक निस्तारित करें

जिला कलेक्टर वी.सरवन कुमार ने वन एवं पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हंै कि वे अनुसूचित जनजाति व परम्परागत वन निवासियों के प्रकरणों को दिसंबर तक निस्तारित कर अवगत कराएं।

sirohi-news-updates-1-2015

जिला कलेक्टर आज पिंडवाड़ा पंचायत समिति के सभाभवन में अनुसूचित जनजाति व परम्परागत वन निवासियों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने उक्त प्रकरणों के निस्तारण के लिए ए€शन प्लान बनाकर नियमानुसार कार्यवाही करने, गरीब अनुसूचित जनजाति एवं परम्परागत वन निवासियों की समस्याओं को व्यवहारिक रूप से समझकर सहानभूतिपूर्वक मामलों का निस्तारण करने की आवश्यकता जाहिर की। उन्होंने सामुदायिक मामलों को निपटाने के लिए अभिनव पहल करने पर जोर देते हुए कहा कि इस हेतु ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति, वनविभाग तथा पंचायतीराज विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर रहने वाले लोगों को सुनें, समस्या की वास्तविक स्थिति का समझें और समाधान के लिए उदारवादी दृष्टिकोण मन में रखें।

इस संबध में उन्होंने वननिवासियों के कल्याण के लिए कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्थाओं जन चेतना संस्थान आदि का सहयोग लेने को भी कहा और सौर ऊर्जा के प्रति जनजागरण पर बल दिया।

उपखंड अधिकारी मा.आबू अविचल चतुर्वेदी तथा पिंडवाड़ा एसडीएम जितेन्द्र पांडे ने अब तक निस्तारित किये गये मामलों की जानकारी दी और व्यक्तिगत दावों और सामुदायिक मामलों में वनाधिकार अधिनियम 2006,2008 तथा 2012 के प्रावधानों के बारे में बताया।

बैठक में जनचेतना संस्थान के दीपक राजपुरोहित,रामचंद देवासी,कैलाश कुमारी,चंद्रकांता एवं अन्य पदाधिकारियों ने अनुसूचित जनजाति एवं परम्परागत वननिवासियों की समस्याओं को रखा और दूर करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर उपवन संरक्षक शशि शंकर पाठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी.गर्ग, विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह सांदू व मनहर विश्नोई सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
फोटो – 0529- जिला कलेक्टर पंचायत समिति पिंडवाड़ा के सभागार में अनुसूचित जनजाति और परम्परागत वननिवासियों के प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेते हुए –

जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई की
जिला कलेक्टर ने पिंडवाड़ा पंचायत समिति सभाभवन में जनसुनवाई कर लगभग एक दर्जन से अधिक शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और नगरपरिषद तथा संबधित समस्याओं के निस्तारण से जुड़े अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने को कहा।

sirohi-news-updates-2015

जनसुनवाई में नगरपालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मेवाड़ा, आयोजन समिति के सदस्य कैलाश रावल,पार्षद संजय सहित अन्य नागरिकों ने कादंबरी बांध की नहर की मरम्मत,कस्बे में अतिक्रमण,विद्युत तार ठीक करने आदि से संबधित समस्याओं के निस्तारण की बात कही। उन्होंने धूम्रपान निषेध फ्लै€स का विमोचन भी किया।

उपखंड अधिकारी जितेन्द्र पांडे ने बताया कि धूम्रपान निषेध से संबधित 3 हजार फ्लै€स एवं प्रचार सामग्री गांवों में जागरूकता हेतु चस्पा की जाएगी। 0538 – जिला कलेक्टर जन सुनवाई करते हुए-0543 – जिला कलेक्टर फ्लै€स का विमोचन करते हुए।
विधिक चेतना वाहन ने आमजन में लोक अदालत की भावना को स्पष्ट किया

सिरोही 17 सितंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में संचालित चल विधिक चेतना वाहन ने आज ग्राम गोयली,गोलिया,पाडीव,मंडवाडा,बलवंत गढ़,ऊड,जावाल और भूतगांव में ग्रामीणों को आपसी समझाईश के माध्यम से मामलों का निस्तारण कराने हेतु प्रेरित कर लोक अदालत की भावना को स्पष्ट किया। श्रमिकों का पंजीयन करवाने से संबधित नियमों की जानकारी दी।

पूर्णकालिक सचिव ओम प्रकाश नायक ने विधिक जारूकता कार्यक्रमों में भाग लेकर जनकल्याणकारी योजनाओं के उद्देश्यों को सार्थक बनाने की अपील की है।

कल 18 सितंबर को चल विधिक चेतना वाहन ग्राम रामपुरा,पालडी आर,खाम्बल, अण्गौर ,कालंद्री,डोडुआ,गोल,मांडवा गांवों में विधिक चेतना कार्यक्रमों की जानकारी देगा।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa