प्रतिशील व संतुलित बजट-प्रभारी मंत्री
सिरोही विधायक एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि आम बजट गांव, गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं के लिए यह एक प्रगतिशील ओर संतुलित बजट है । देवासी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सपनों को पुरा करने की दिशा में इस बजट में देश में सडक़ ओर हाईवेज का जाल बिछाने के लिए 97 हजार करोड रूपये का प्रावधान किया गया है जिससे चालू वितीय वर्ष में नेशनल हाईवे को 10 हजार किलोमिटर और स्टेट हाईवेज को 50 हजार किलोमिटर तक को बढाया जाएगाा ।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास के लिए बजट में ग्रामीणों ओर युवाओं को फ ायदा मिलेगा इसमें बहु कौशल प्रशिक्षण संस्थान खोले जायेंग जिससे अगले वित वर्ष तक एक करोड से अधिक लोगों को फ ायदा मिलेगा, वहीं जीवन रक्षक दवाईयां सस्ती करने तथा नये पावर प्लांट के लिए छुट की घोषणा स्वागत योग्य है । देवासी नेे कहा कि किसानों के लिए कृषि विकास योजना के तहत आगामी तीन सालों में पांच लाख एकड़ जमीन को जैविक खैती के तहत लाया जाएगा जो आज तक किसी बजट में देखने को नही मिला । देवासी ने इस बजट को आमजन के हित का बजट बताते हुए कहा कि गरीबों को सीधे सब्सिडी का लाभ देने तथा गैर जरूरी सब्सिडी समाप्त करने कीे घोषणा भी स्वागत योग्य है इससे आम जनता को राहत मिलेगी ।
गरीब व आमजन को मारने वाला बजट-लोढा
पूर्व विधायक संयम लोढा ने केन्द्रिय वित्त मंत्री द्वारा सोमवार को प्रस्तुत केन्द्रिय बजट को सभी तरह की सेवाओं को महंगा करने वाला बताया। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्विस टैक्स में बढोतरी कर दी है। इससे दाल रोटी और महंगी हो जायेगी। लोढा ने बताया कि मोबाइल बिल महंगा होने से युवाओ की जेब पर सीधा असर पडेगा। किसानो को नुकसान होने पर लागत के साथ 50 फ ीसदी मुनाफे के वायदे को पूरी तरह भूला दिया गया है। ट्रेन का ई टिकिट भी महंगा कर दिया है। लोढा ने कहा सार्वजनिक क्षेत्र के बैको का गैर निष्पादित परिसम्पत्ति (एन.पी.ए.) चार लाख करोड से अधिक है लेकिन इसमें कोई कदम नही उठाया गया है। गत दो वर्षो में एन.पी.ए. तेजी से बढा है। रिजर्व बैक ने तीन फ ीसदी की सीमा रखी हुई है। लेकिन अब ये पांच फ ीसदी तक जा पहुंचा है। इसे ठीक करने का कोई नजरिया बजट में नही दिया गया है। केन्द्रीय बजट 2015-16 में सरकार को टैक्स बढाने से 3 लाख करोड का अतिरिक्त फ ायदा हुआ है। लेकिन इसका उपयोग महंगाई कम करने में नही हुआ है।
लोढा ने इस बात को भी हास्यापद बताया कि बजट 2016-17 का पेश किया जा रहा है और 2022 में किसानो की आमदनी दुगुनी करने का सपना दिखाया जा रहा है। जबकि यह सरकार 2019 में बदल जायेगी। उन्होने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में ढोल पीट पीटकर कालाधन लाने और गंगा नदी की सफ ाई करने का वादा किया था तो बताये कि गंगा नदी साफ करने का प्रोजेक्ट बजट में कहा है और कालाधन कब और कैसे आयेगा इसकी भी बजट में कही जानकारी नही है।
देश के विकास का क्रांतिकारी बजट-जिलाध्यक्ष चौधरी
भारत सरकार के केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट क्रांतिकारी और देश के नवनिर्माण में विकास के नये आयाम स्थापित करने वाला परिवर्तनकारी बजट है,जिसमें समाज के हर तबके के उत्थान के साथ गरीब, बीपीएल, किसान, बेरोजगार, व महिलाओं के उत्थान के साथ देश के आधारभूत ढांचे के बदलाव के साथ सरकारी कर्मचारियों के हितों पर भी ध्यान दिया गया है एवं छोटे कर दाताओं को भी राहत दी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीपीएल को एलपीजी गैस, सिलेंडर देने, वर्ष 2017 तक राशन की दुकानों में सस्ता अनाज,गरीबो के लिए तथा मनरेगा योजना में 38 हजार करोड रूपये का आवंटन व पांच लाख कुए खोदने के बजट प्रस्ताव को गरीबहित कारक बताया व फसल बीमा योजना में 55 सौं करोड के बजट आवंटन व दालों की पैदावर बढाने की स्कीम का फायदा किसानों को मिलेगा एवं सिंचाई एवं कृषि में विशेष पैकेज का फायदा किसानों की आय को दुगुना करेगा साथ ही बहु कौशल 15 सौ प्रशिक्षण संस्थान खोले जाने कौशल विभाग में 17 सौं करोड के आवंटन, सडकों के लिए 55 सौं करोड के आवंटन तथा हाईवें मार्ग के विस्तार की योजना एवं 85 फीसदी अटकी परियोजनाओं को शुरू करने से देश के आधारभूत ढांचे के विकास में गति मिलेगी।
मोटर वाईकिल एक्ट में बदलाव से यातायात सुगम बनेगा व स्टेंडअप इंडिया योजना में 5 सौं करोड के बजट आवंटन से युवाओं के रोजगार में वृद्वी होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने बजट की सराहना करते कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के नवनिर्माण में चलाई जा रही क्रांतिकारी योजनाओं को बजट में मुर्तरूप देकर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने देश की दशा व दिशा को बदलने में क्रांतिकारी कदम उठाया।
संपादक
हरीश दवे, सिरोही